मोहाली. दूसरे वनडे में आज भारत ने श्रीलंका पर जबर्दस्त जीत हासिल की. भारत ने इस मैच में श्रीलंका को 141 रनों से हराया . भारतीय टीम का नेतृत्व रोहित शर्मा कर रहे थे. रोहित ने खुद इस मैच के लिए दोहरे शतक का योगदान दिया. जिसकी वजह से भारत श्रीलंका पर जीत हासिल करने में कामयाब रही. इस मैच के जीतने के बाद अब सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है.
टीम इंडिया के इस शानदार प्रदर्शन की अगुवाई खुद कप्तान रोहित शर्मा ने की. जिन्होंने इतिहास रचते हुए वनडे में अपना तीसरा दोहरा शतक लगाया. रोहित ने 153 गेंदों पर 13 चौकों और 12 छक्कों की मदद से नाबाद 208 रन बनाए. वही नवोदित श्रेयस अय्यर ने 88 और शिखर धवन ने 68 रन का योगदान दिया. इस तिकड़ी के चलते आज भारत ने 50 ओवर्स में चार विकेट पर 392 रन बनाये.
जिसके जवाब में श्रीलंका 50 ओवर में आठ विकेट पर 251 रन ही बना पाई. श्रीलंका की ओर से एंलेजो मैथ्यूज ने नाबाद 111 रन की पारी खेली. लेकिन उनका साथ देने के लिए दूसरे छोर पर कोई नहीं बचा.
पहली पारी:—
आज के मैंच के दौरान रोहित और धवन ने पहले विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी की. धवन के आउट होने के बाद रोहित ने अपना 35वां अर्धशतक पूरा किया, उन्होंने इस दौरान 65 गेंदों पर पांच चौके जमाए. रोहित ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर स्कोर को 150 रन के पार पहुंचा दिया. इसी बीच रोहित के साथ शानदार बैटिंग करते हुए श्रेयस ने वनडे में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया. वे 50 गेंदों पर पांच चौके लगाते हुए इस रनसंख्या तक पहुंचे. रोहित शर्मा ने इसके बाद अपना 16वां वनडे शतक पूरा किया. उन्होंने 115 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौके और एक छक्का लगाया. शतक पूरा करने के बाद तो रोहित शर्मा ने पूरी तरह खुलकर बल्लेबाजी की और श्रीलंकाई गेंदबाजों पर मनमर्जी से प्रहार करते हुए रनों की झड़ी लगा दी. उनकी तूफानी बल्लेबाजी का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि 40 ओवर के बाद रोहित 116 गेंद पर 101 रन बनाकर क्रीज पर थे और 47 ओवर के बाद वे 171 रन (142 गेंद) तक पहुंच चुके थे. वे जिस तरह की बल्लेबाजी कर रहे थे उसे देखते हुए तीसरा दोहरा शतक उनकी पहुंच में लग रहा था. तभी तीसरा विकेट एमएस धोनी (7) के रूप में गिरा जिन्हें थिसारा परेरा ने एलबीडब्ल्यू किया. इसके बाद रोहित ने तीसरा दोहरा शतक पूरा किया. उन्होंने 151 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौके और 12 छक्के लगाए. पारी की आखिरी गेंद पर हार्दिक पंड्या (8)आउट हो गये. रोहित शर्मा 208 रन बनाकर नाबाद रहे. श्रीलंका के लिए थिसारा परेरा ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए.
दूसरी पारी:—
श्रीलंका की पारी के दौरान चौथे ओवर में हार्दिक पंड्या भारत के लिए पहली सफलता लेकर आए जब उन्होंने उपुल थरंगा (7रन, 14 गेंद, एक चौका) को दिनेश कार्तिक से कैच करा दिया. पारी के 8वें ओवर में श्रीलंका को दूसरा झटका लग गया. जसप्रीत बुमराह ने अपने पहले ही ओवर में दनुष्का गुणतिलका (16)को धोनी के हाथों कैच करा दिया. करियर का पहला वनडे इंटरनेशनल खेल रहे वाशिंगटन सुंदर ने अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थिरिमाने (21 रन, 35 गेंद, एक चौका) को बोल्ड कर अपना पहला विकेट लिया. सुंदर ने अपने दूसरे ओवर की तीसरी ही गेंद पर यह अहम सफलता हासिल की. शुरुआती तीन विकेट जल्दी गंवाने के बाद श्रीलंका टीम उबर नहीं सकी.
एजेंलो मैथ्यूज और निरोशन डिकवेला ने चौथे विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी की. चौथा विकेट डिकेवला (22) के रूप में युजवेंद्र चहल के खाते में गया. कैच वाशिंगटन सुंदर ने लपका. मैथ्यूज का अर्धशतक 60 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से पूरा हुआ. पारी के 31वें ओवर में चहल ने असेला गुणरत्ने (34)और कप्तान थिसारा परेरा (5) को आउट करके रही-सही कसर भी पूरी कर दी. 166 रन तक पहुंचते-पहुंचते श्रीलंका के छह विकेट गिर चुके थे. सातवां विकेट सचित पथिराना (2) के रूप में गिरा. जिन्हें भुवनेश्वर ने बोल्ड किया. टीम का आठवां विकेट धनंजय का गिरा, जिन्हें बुमराह ने आउट किया. इसके बाद मैथ्यूज ने अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने इस दौरान 122 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके दो छक्के लगाए.
निर्धारित 50 ओवर में श्रीलंका टीम 8 विकेट पर 251 रन ही बना पाई. टीम इंडिया के लिए युजवेंद्र चहल ने तीन और जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट लिए.