लंदन। इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की श्रृंखला का चौथा मैच गुरुवार से लंदन के द ओवल में शुरू होगा. तीसरे टेस्ट मैच में मिली करारी शिकस्त के बाद भारतीय टीम में बदलाव देखने को मिल सकता है. इनमें हनुमा विहारी के अलावा शार्दुल ठाकुर और आर अश्विन को प्लेइंग इलेवन में स्थान मिल सकता है.

इंग्लैंड के खिलाफ जारी श्रृंखला में पहले दो मैचों में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद हेडिंग्ले में हुए तीसरे टेस्ट मैच में पारी और 72 रनों से मिली शिकस्त न तो भारतीय टीम को हजम हो रही है और न ही भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अलावा श्रृंखला के दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने के बाद भी उप कप्तान आजिंक्य रहाणे, ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा, बॉलर ईशांत शर्मा को हैडिंग्ले में खिलाए जाने की कप्तान विराट कोहली की रणनीति पर आलोचना हो रही है.

इसे भी पढ़ें : HBD Kiccha Sudeep : साउथ के साथ बॉलीवुड में भी है काफी फैन फॉलोविंग, इस फिल्म से मिली थी अलग पहचान…

आलोचना के बीच इन खिलाड़ियों को द ओवल में जारी रखना मुश्किल होगा. ऐसे में रहाणे के स्थान पर हनुमा विहारी, रविंद्र जडेजा के स्थान पर आर अश्विन को और ईशांत शर्मा के स्थान पर शार्दुल ठाकुर को मौका दिया जा सकता है. इसके अलावा सूर्य कुमार यादव को मौका देने की वकालत सुनील गावस्कर से लेकर दिलीप वेंगसरकर तक कर रहे हैं, ऐसे में हनुमा विहारी के स्थान पर सूर्य कुमार यादव को मौका मिल जाए तो कोई आश्चर्य नहीं होगा.

Read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11 – रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, जसप्रीत बुमराह और मो. सिराज.