स्पोर्ट्स डेस्क. एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन जारी है, भारतीय खिलाड़ी अपने मेडल जीतने की संख्या हर दिन बढा़ते ही जा रहे हैं, एशियन गेम्स में ही आज भारत और पाकिस्तान के बीच हॉकी में मुकाबला खेला गया, मैच काफी अहम था। क्योंकि ब्रॉन्ज मेडल के लिए मैच था, जहां भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया। मैच में भारतीय टीम ने 2-1 से जीत हासिल कर ली।

भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल
हॉकी में भारत और पाकिस्तान के बीच ब्रॉन्ज मेडल के लिए मुकाबला खेला गया, जो रोमांचक रहा, और इस मुकाबले में भारतीय हॉकी टीम ने 2-1 से बाजी मारी, भारतीय टीम की ओर से आकाशदीप सिंह और हरमनप्रीत सिंह ने गोल दागा।

सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय हॉकी टीम को मलेशिया ने हराया था तो वहीं पाकिस्तान की टीम को जापान की टीम से हार का सामना करना पड़ा था। जिसके चलते ब्रॉन्ज मेडल मैच में दोनों ही टीम को आमने-सामने होना पड़ा।

इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया। एशियन गेम्स में चार साल पहले भारतीय हॉकी टीम ने गोल्ड मेडल जीता था, और अब भारतीय हॉकी टीम एशियन गेम्स में तीसरी बार ब्रॉन्ज मेडल जीतने में टीम कामयाब हुई है।