स्पोर्ट्स डेस्क– भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत एक अगस्त से हो रही है, और इस सीरीज पर दुनियाभर के दिग्गज क्रिकेटरों की नजर है, हर कोई ये देखना चाह रहा है कि इस बार विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया क्या कमाल कर पाएगी। क्या इंग्लैंड को उसी की सरजमीं पर टीम इंडिया टेस्ट सीरीज में मात दे पाएगी। इससे पहले टीम इंडिया अपने इसी इंग्लैंड दौरे में टी-20 सीरीज और वनडे सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेल चुकी है, जहां भारतीय टीम ने टी-20 सीरीज में बाजी मारी, और वनडे सीरीज में टीम को हार का सामना करना पड़ा, और अब हर किसी की नजर टेस्ट सीरीज पर है। ऐसे में अब टेस्ट सीरीज को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्टार गेंदबाज ग्रेन मैक्ग्राथ ने भी टीम इंडिया को सलाह दी है, और कहा कि अगर इंग्लैंड के इस सीनियर गेंदबाज को भारतीय टीम के बल्लेबाज सही तरीके से खेल गए, तो टीम इंडिया की मुश्किल सॉल्व हो जाएगी।

एंडरसन से बचके
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्टार गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्राथ के मुताबिक भारतीय टीम की ताकत उसकी बल्लेबाजी है, और टीम इंडिया को इंग्लैंड के सीनियर गेंदबाज जेम्स एंडरसन को संभल कर खेलना होगा। एंडरसन इंग्लैंड का सबसे अहम गेंदबाज है, और ये इस बात पर निर्भर करेगा कि भारतीय बल्लेबाज इंग्लैंड की परिस्थियों में उनकी स्विंग और तेज गेंदबाजी का कैसे सामना करते हैं। अगर वो एंडरसन पर हावी होकर खेलते हैं तो इससे उनके लिए बड़ा अंतर पैदा होगा।
मैक्ग्राथ ने आगे कहा कि ये भी देखना दिलचस्प होगा कि भारत की गेंदबाजी लाइनअप क्या होता है, क्योंकि जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को चोट लगी है।

स्पिनर्स को लेकर बोले मैक्ग्राथ
स्पिन गेंदबाजी को लेकर भी ग्लेन मैक्ग्राथ ने कहा कि शेन वार्न को इंग्लैंड में गेंदबाजी करना पसंद था, वो हमेशा कहता था कि अगर पिच से अगर सीमर को मदद मिल रही है तो गेंद भी उस पिच पर टर्न करेगी, और वार्न को इंग्लैंड में सफलता भी मिली है, ऐसे में अगर भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज जीतनी है तो स्पिनर्स को भी बल्लेबाजों पर हावी होकर गेंदबाजी करनी होगी।