कोंडगांव. नक्सलियों के शहीद सप्ताह के दौरान पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. बताया जा रहा है कि यहां पुलिस के सामने एक इनामी नक्सली ने आत्मसर्मपण किया है. पुलिस के मुताबिक ये इनामी नक्सली बालकु कुदुर के ऊपर पुलिस पार्टी पर हमला करने सहित कुल 22 मामलों में मामला दर्ज था.

मिली जानकारी के अनुसार सर्मपण करने वाला नक्सली जनताना सरकार संगठन का अध्यक्ष और ब्यानार एरिया कमेटी का सदस्था था. बता दें कि इस नक्सली ने कोंडागंव पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव के सामने मर्दापाल थाने में आत्मसर्मपण किया है. पुलिस ने बताया कि इस नक्सली के ऊपर सरकार ने कुल तीन लाख का इनाम घोषित किया था. इसके अलावा पुलिस पार्टी पर हमला करने,पुलिस मुखबिरी के शक में ग्रामीणों की हत्या करने समेत कुल 22 मामलों में आरोपी है.

पुलिस ने मुताबिक ये बालकु वर्ष 2011 से नक्सल गतिविधियों में सक्रिय है और नक्सली हेमलाल, रैजू, सुमित्रा, सोभी रामू, धनी के साथ कई बड़े वारदातो में नक्सलियो के साथ शामिल रहा है. गौरतलब है कि एक के बाद एक लगातार नक्सली सरेंडर कर रहे हैं, जिससे नक्सली बुरी तरह बौखलाए हुए हैं. ऐसे में बालकु जैसे बड़े नक्सली के आत्मसर्मपण से मर्दापाल इलाके में नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है.