लखनऊ. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय T-20 मैच की मेजबानी सौंपी है. 6 मैच की T-20 सीरीज का 5वां मैच 29 जनवरी को इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच इकाना में खेला जाएगा. इस मैच को लेकर तैयारियां शुरु हो गई हैं. इसी बीच इसी क्रम में लखनऊ के डीएम सूर्यपाल गंगवार ने कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक बुलाई.

बैठक में जेसीपी एलओ समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में डीएम सूर्यपाल गंगवार ने निर्देश दिए हैं कि आयोजन के दिन निर्बाध विद्युत आपूर्ति रहे. साथ ही पार्किंग और क्राउड मैनेजमेंट की व्यवस्था सुनिश्चित हो.

बैठक के बाद जेसीपी ने कहा कि टिकट और पास जारी करते समय ही उस पर पार्किंग स्थल की जानकारी स्पष्ट होनी चाहिए. जिससे आने वाले दर्शक भटक न सके. वहीं डीएम ने कहा कि अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की व्यवस्था रखी जाए. विद्युत सुरक्षा और अग्निशमन विभाग के अधिकारी परिसर का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद एनओसी जारी करें.

इसे भी पढ़ें –

डीएम सूर्यपाल गंगवार ने एलडीए और पीडब्ल्यूडी को इस तरह की सड़कों की मरम्मत करने का भी निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि किसी अप्रिय स्थिति में बाहर निकलने के लिए आसानी हो इसका भी ध्यान रखा जाएगा. अग्निशमन विभाग को कलेक्टर ने जिम्मेदारी दी है कि आपातकाल निकास गेट कहां कहां है. उसकी सूची तैयार करें. साथ ही अभी बताएं कि लिफ्ट के क्या विकल्प हैं.

गौरतलब है कि जनवरी-फरवरी में ही 6 मैचों के लिए भारत न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगा. इस दौरान दोनों टीमों के बीच 3 T-20 और 3 वनडे मैच खेले जाएंगे. इंदौर, रांची और लखनऊ को भी एक-एक मैच की मेजबानी मिली है. इंदौर में 24 जनवरी को भारत-न्यूजीलैंड तीसरा वनडे खेला जाएगा. 27 जनवरी को रांची में पहला और 29 जनवरी को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारत-न्यूजीलैंड दूसरा T-20 खेला जाएगा.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक