स्पोर्ट्स डेस्क– एशिया कप में आज दो मैच खेले जाएंगे, एक मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा, तो वहीं दूसरा मुकाबला बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच होगा।

भारत-पाक मुकाबला
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला दुबई में खेला जाएगा, मैच भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे से शुरू होगा। मौजूदा टूर्नामेंट में दोनों ही टीमों के बीच एक बार भिड़ंत हो चुकी है, जहां भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी। मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीता था और पहले बल्लेबाजी करते हुए 162 रन पर ढेर हो गई थी, जिसे टीम इंडिया ने महज 2 विकेट खोकर ही बड़ी आसानी से चेज कर लिया था, और 8 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की थी।

पलटवार के फिराक में रहेगा पाकिस्तान
मौजूदा टूर्नामेंट में ही मिली करारी हार के बाद पाकिस्तान भारतीय टीम पर पलटवार के फिराक में रहेगा, लेकिन ये इतना आसान होने वाला नहीं है, क्योंकि भारतीय गेंदबाज अपने पूरे लय में हैं और बल्लेबाज भी पूरी तरह से फॉर्म में हैं, भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो भुवनेश्वर और जसप्रीत बुमराह लगातार शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं, इसके अलावा फिरकी गेंदबाजी में युजवेंन्द्र चहल, कुलदीप यादव और केदार जाधव तो कमाल कर ही रहे हैं, साथ ही अब तो रविंन्द्र जडेजा भी टीम में शामिल हो चुके हैं, और कमबैक करते ही बांग्लादेश के खिलाफ 4 विकेट लेकर बता दिया है कि वो भी पूरे फॉर्म में हैं। ऐसे में पाकिस्तान टीम इंडिया के खिलाफ कोई कमाल कर पाएगी इसकी संभावना कम ही नजर आ रही है।

मौजूदा टूर्नामेंट में भारत
मौजूदा टूर्नामेंट में भारतीय टीम अबतक अजेय है, पहले मैच में भारत ने हांगकांग को हराया, दूसरे मैच में पाकिस्तान को शिकस्त दी, तीसरे मैच में बाग्लादेश को हराया है, और आज पाकिस्तान से मुकाबला है।