गुजरात का ऐसा बीच जिसको ब्लू फ्लैग का दर्जा मिला है. ब्लू फ्लैग का दर्जा उन्हीं बीचों को मिलता है जो को दुनिया में बहुत ही साफ और स्वस्छ होते हैं. ऐसा ही एक बीच है शिवराजपुर बीच. जो द्वारका से 11 किलोमटर दूर, ओखा से 23 किमी दूर स्थित अरब सागर के तट पर शिवराजपुर गांव के पास स्थित है. सफेद रेत के साथ ये बीच बहुत ही शांत और बहुत ही सुन्दर बीच है. ये समुद्र तट अपने परिवार और दोस्तों के साथ घूमने के लिए बहुत ही अच्छी जगह है. यहां आप अपने बजट के अनुसार पैसा खर्च कर सकते हैं.

भारत का दूसरा सबसे लम्बा बीच

शिवराजपुर बीच द्वारका से 15 मिनट (11 किमी ) की दूरी पर है जो की द्वारका-ओखा हाईवे पर स्थित है. ये समुद्री किनारा शिवराजपुर गांव तक फैला है जो लाइट हाउस और पथरीले समुद्री तटों के बीच में है. ये बीच भारत का दूसरा सबसे लम्बा बीच है. गुजरात सरकार इस बीच को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए इसके निर्माण पर काफी पैसे खर्च कर रही है. यहां पर करने के लिए बहुत सी चीजे हैं. आप यहां पर स्कूबा डाइविंग, स्नॉर्कलिंग, बोटिंग जैसी गतिविधियों का आनंद ले सकते हो. इसके अलावा आप तैराकी भी कर सकते हो और ठंडी हवा का आनंद ले सकते हो. यहां पर सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा भी बहुत खूबसूरत होता है आप वो भी देख सकते हैं.

देखने के लिए निकटतम स्थान

शिवराजपुर समुद्र तट पर कैम्पिंग की सुविधा भी है इसके लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ते हैं और आप यहां पर रात बिता सकते हैं. आप 7 द्वीपों के दर्शन के लिए भी जा सकते हो द्वारका के आसपास द्वारका बीच, चोरवाड़ बीच, बेट द्वारका बीच भी स्थित है. आप वहां पर भी घूमने के लिए जा सकते हैं. इसके अलावा आप श्री द्वारकाधीश मंदिर, गोमती घाट, सुदामा सेतु, श्री शारदा पीठ, रुकमिणी माता मंदिर, भड्केश्वर महादेव मंदिर, गीता मंदिर, गोपी तालाब, लाइट हाउस, हर्षद माता मंदिर भी दखने के लिए जा सकते हैं.

ठहरने के लिए जगह

शिवराजपुर बीच, द्वारका और शिवराजपुर के बीच में स्थित है इसलिए आप द्वारका में होटल को बुक कर सकते हैं.

रेल मार्ग से – आप अहमदाबाद रेलवे स्टेशन से द्वारका रेलवे स्टेशन तक पहुंच सकते हैं. द्वारका रेलवे स्टेशन से ड्राइविंग करके 2 घंटे में बीच पर पहुंचा जा सकता है. ये ट्रेन अहमदाबाद, जामनगर और राजकोट से अच्छ तरह जुड़ी है.

हवाई मार्ग से – निकटतम हवाई अड्डा जामनगर हवाई अड्डा है जो की बीच से 138 किमी दूर है. आप अहमदाबाद से जामनगर हवाई अड्डे के लिए उड़ान भर सकते हैं.