स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच जारी है, विशाखापट्टनम में खेले जा रहे इस मुकाबले में चार दिन का खेल खत्म हो चुका है जहां टीम इंडिया एक बार फिर से फ्रंटफुट पर पहुंच गई है, मैच के चौथे दिन एक बार फिर से रोहित शर्मा शो देखने को मिला, रोहित ने तूफानी शतक लगाकर एक बार फिर से भातीय टीम के सीरीज के पहले टेस्ट मैच में जीत की उम्मीद को बढ़ा दिया है. साउथ अफ्रीका की पहली पारी 431 रन पर सिमटी, और टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी 502 रन पर घोषित की थी,  इस तरह से भारतीय टीम को मैच के पहली पारी में 1 रन की बढ़त मिली.

साउथ अफ्रीका की पहली पारी में बल्लेबाजी

साउथ अफ्रीका की पहली पारी मैच के चौथे दिन सिमटी, साउथ अफ्रीका की पहला पारी 431 रन पर सिमटी, पहली पारी में साउथ अफ्रीका की ओर से  डीन एल्गर ने 160 रन बनाए, क्विंटन डिकॉक ने 111 रन और कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने 55 रन की पारी खेली.

पहली पारी में टीम इंडिया की गेंदबाजी

पहली पारी में टीम इंडिया के गेंदबाजों में आर अश्विन ने सबसे ज्यादा 7 विकेट अपने नाम किए, 2 विकेट रविंन्द्र जडेजा को मिले, और एक विकेट ईशांत शर्मा ने अपने नाम किया.

दूसरी पारी में टीम इंडिया की बल्लेबाजी

दूसरी पारी में मैच के चौथे ही दिन टीम इंडिया ने ताबड़तोड़ पारी खेली, और एक बड़ा टारगेट सेट करके साउथ अफ्रीका के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी कर दिया है, दूसरी पारी में टीम इंडिया के बल्लेबाजों में एक बार फिर से रोहित शर्मा शो देखने को मिला, रोहित शर्मा ने बतौर सलामी बल्लेबाज एक और शतक जड़ दिया, दूसरी पारी में रोहित शर्मा ने 149 गेंद में 127 रन की पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 7 सिक्सर उड़ाए.

इसके अलावा चेतेश्वर पुजारा ने 148 गेंद में 81 रन बनाए, पारी में 13 चौके और 2 सिक्सर लगाया, रविंन्द्र जडेजा को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया और जिस काम के लिए जडेजा को बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था वो काम जडेजा ने किया भी रविंन्द्र जडेजा ने 32 गेंद में 40 रन की पारी खेली, पारी में चौके तो एक भी नहीं लगाए लेकिन 3 सिक्सर जरूर उड़ाए. इसके अलावा कप्तान विराट कोहली 25 गेंद में 31 रन बनाकर नाबाद रहे, अजिंक्या रहाणे ने 17 गेंद में नाबाद 27 रन की पारी खेली, और इस तरह से भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी 323 रन 4 विकेट पर घोषित की. और पहली पारी की बढ़त के आधार पर साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 395 रन का टारगेट सेट किया है

दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका

दूसरी पारी में 395 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम ने 1 विकेट खोकर 11 रन बना लिए हैं, और चौथे दिन का खेल खत्म हो गया है.

पहली पारी में टीम इंडिया की बल्लेबाजी

टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने पहली पारी में भी कमाल की बल्लेबाजी की थी, पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजों में मयंक अग्रवाल ने जहां 215 रन ठोककर दोहरा शतक जड़ा था, तो वहीं रोहित शर्मा ने पहली पारी में 176 रन बनाए थे। और भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी  502 रन 7 विकेट पर घोषित की थी।

अब जीत से 9 विकेट दूर

और अब भारतीय टीम सीरीज के पहले टेस्ट मैच में जीत से महज 9 विकेट दूर है, टीम इंडिया  ने एक विकेट तो गिरा दिया है लेकिन अब मैच में महज एक दिन ही बचे हैं जहां भारतीय टीम को जीत हासिल करने के लिए एक दिन के खेल में ही 9 विकेट गिराने होंगे, एक तरह से कहा जाए तो मैच के पांचवें दिन हर किसी की नजर टीम इंडिया के गेंदबाजों पर रहेगी, तो वहीं साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों के सामने मैच बचाने की चुनौती होगी.