सेंचुरियन. भारत और साउथ अफ्रीका के सीरीज का दूसरा टेस्ट मुकाबला सेंचुरियन में खेला जा रहा है. मुकाबले के दूसरे दिन साउथ अफ्रीका की पहली पारी 335 रन पर सिमट गई.

पहली पारी, साउथ अफ्रीका की बल्लेबाज

पहली पारी में साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी 335 रन पर ढेर हो गई. साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने पहले दिन के खेल में ही 6 विकेट खोकर 269 रन बना लिए थे. कप्तान फाफ डुप्लेसिस और केशव महाराज मैदान पर टिके हुए थे. दूसरे दिन के खेल में साउथ अफ्रीका की टीम ने अपनी पहली पारी में 66 रन और जोड़े. पहली पारी में साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज एडेन मरक्राम ने बनाया, मरक्राम ने 92 रन बनाए, हाशिम अमला ने 82 रन की पारी खेली. एबी डिविलियर्स 20 रन ही बनाकर आउट हो गए, क्विंटन डिकॉक, और फिलैंडर खाता भी नहीं खोल सके, ये सभी बल्लेबाज पहले ही दिन के खेल में आउट हो चुके थे. दूसरे दिन के खेल में फाफ डुप्लेसिस 63 रन बनाकर आउट हुए. इसके अलावा केशव महाराज ने 18 रन बनाए.

पहली पारी में इंडियन गेंदबाज

प्लेइंग इलेवन के सेलेक्शन को लेकर पहले ही टीम इंडिया लगातार आलोचना की शिकार हो रही है. क्योंकि पहले टेस्ट मैच में ही शानदार गेंदबाजी करने वाले भुवनेश्वर कुमार दो दूसरे टेस्ट मैच से बाहर कर दिया गया और ईशांत शर्मा को टीम में शामिल किया गया, अजिंक्या रहाणे को दूसरे टेस्ट मैच में भी प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया, जबकि रोहित शर्मा भी प्लेइंग इलेवन में शामिल हैं.

पहली पारी में इंडियन गेंदबाज साउथ अफ्रीका को सस्ते में समेटने में नाकाम रहे. जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या गेंदबाजी में बुरी तरह से फ्लॉप रहे. फिरकी गेंदबाज आर अश्विन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट निकाले, तो वहीं ईशांत शर्मा को 3 विकेट मिले. जबकि मोहम्मद शमी 1 विकेट ही ले सके और दो विकेट रन आउट हुए. इस तरह से इंडियन गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका की पहली पारी को समेटा.

सीरीज में 1-0 से पीछे है टीम इंडिया

सेंचुरियन में सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. सीरीज के पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा था. जहां इंडियन बल्लेबाज बुरी तरह से फेल रहे थे। भारत अपने इस दौरे में 3 मैच की टेस्ट सीरीज खेलेगा.