चेन्नई। भारत और इंग्लैंड के दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने आज शानदार बल्लेबाजी कर विरोधी खेमे पर कहर बरपा दिया. शर्मा ने अपने करियर का 7वां शतक जड़ा. वे 161 रन बनाकर आउट हुए. उनका साथ अजिंक्य रहाणे दिया. रहाणे ने भी अपने टेस्ट करियर का 23वां अर्धशतक लगाया. उन्होंने 104 गेंदों में 50 रन पूरे किए. भारतीय टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 252 रन बना लिए है. इस वक्त क्रीज पर अश्विन और रिषभ पंत मौजूद है.

भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल शून्य पर विकेट गंवाकर पैवेलियन लौट गए.

इसके बाद कुछ देर के अतंराल में 86 रन पर तीन विकेट गिर गए. लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा और रहाणे ने मोर्चा संभाला और दोनों ने शतकीय साझेदारी की. ओपनर रोहित शर्मा ने शतक से फॉर्म में शानदार वापसी की. उन्होंने टेस्ट करियर का अपना सातवां शतक और चौथी बार 150 से ज्यादा रन बनाए.  उन्होंने मोईन अली की गेंद पर दो रन लेकर अपना शतक पूरा किया.

धमाकेदार पारी का अंत फिरकी गेंदबाज जैक लीच ने किया. उन्होंने रोहित शर्मा को मोईन अली के हाथों कैच कराया. इसके बाद अजिंक्य रहाणे भी आउट हो गए. जैक लीच ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया. रोहित और रहाणे दोनों सेट बल्लेबाज थे. दोनों के आउट होने से एक बार फिर भारतीय टीम मुश्किल स्थिति में आ गया. फिलहाल ऋषभ पंत और आर अश्विन क्रीज पर जमे हुए हैं.