India vs England Test Series 2024: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट में 106 रनों से जीत हासिल की है. बता दें कि विशाखापट्नम (Visakhapatnam) के डॉ. वाय.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-व्हिडीसीए क्रिकेट स्टेडियम पर खेला गया यह मैच बेहद ही रोमांचक रहा. भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 399 रनों का टारगेट रखा था, जवाब में इंग्लैंड की टीम 69.2 ओवर में 292 रनों पर ऑलआउट हो गई. भारत ने हैदराबाद में खेला गया पहला टेस्ट मैच 28 रनों से गंवाया था, लेकिन दूसरा टेस्ट 106 रनों से जीतकर फिलहाल पहले टेस्ट की हार का बदला ले लिया. सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच अब 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाना है.

इस मैच में भारत की ओर से 9 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह को मैन ऑफ द मैच चुना गया. पहली पारी में बुमराह ने 6 विकेट लिए थे, वहीं दूसरी पारी में भी 3 विकेट लिए. यह बुमराह टेस्ट करियर का 10वां 5 विकेट हॉल रहा. पहली पारी में एक भी विकेट नहीं ले पाने वाले अश्विन को भी दूसरी पारी में 3 विकेट मिले. इसके साथ ही अश्विन के टेस्ट क्रिकेट में 499 विकेट हो गए हैं. उन्हें 500 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम करने के लिए सिर्फ 1 और विकेट की जरूरत है. सिर्फ यही नहीं इस मैच में और भी कई रिकॉर्ड्स भी बने है. आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर डालते हैं एक नजर.

भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान 15.5 ओवर में 45 रन देते हुए 6 विकेट लिए. यह उनके टेस्ट करियर का 10वां 5 विकेट हॉल रहा. इस बीच उन्होंने इंग्लैंड के विरुद्ध अपने 50 टेस्ट विकेट भी पूरे किए. बुमराह ने अपने टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा विकेट इंग्लैंड के खिलाफ ही लिए हैं. इसके बाद उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध 8 टेस्ट में 20.76 की औसत के साथ 38 विकेट लिए हैं.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक 12 बार 5 विकेट हॉल ले चुके है बुमराह

जसप्रीत बुमराह ने इससे पहले वनडे अंतरराष्ट्रीय में 2 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हुए हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब बुमराह ने 12 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं. इसी के साथ वह मोहम्मद शमी (11) और इशांत शर्मा (11) से आगे निकल गए हैं और उन्होंने जहीर खान की बराबरी कर ली है. अब भारतीय तेज गेंदबाजों में बुमराह से आगे इस मामले में सिर्फ जवागल श्रीनाथ (13) और कपिल देव (24) हैं.

बेन स्टोक्स बने बुमराह के 150वें शिकार

इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान बेन स्टोक्स का विकेट हासिल करते ही उन्होंने उपलब्धि हासिल की. दरअसल, स्टोक्स भारतीय तेज गेंदबाज का 150वां टेस्ट शिकार बने. बुमराह ने अपने 34वें टेस्ट में ये मुकाम हासिल किया. वह सबसे कम मैचों में इस आंकड़े को छूने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बने. बुमराह से पहले भारत के लिए सबसे कम मैचों में 150 टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज कपिल (39) थे.

टेस्ट में महारिकॉर्ड से चूके अश्विन

पहली पारी में एक भी विकेट नहीं ले पाने वाले भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने दूसरी पारी में 3 विकेट झटके. इसके साथ ही अश्विन के टेस्ट क्रिकेट में 499 विकेट हो गए हैं. उन्होंने भारत के लिए अभी तक 183 पारियों में 499 विकेट अपने नाम किए हैं. अश्विन ने इस दौरान 34 बार जहां एक पारी में 5 विकेट लिए हैं, तो वहीं 8 बार एक मैच में 10 से अधिक विकेट अपने नाम किए हैं. उन्हें 500 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम करने के लिए सिर्फ 1 और विकेट की जरूरत है. भारत के लिए अभी तक टेस्ट में 500 टेस्ट विकेट लेने का कारनामा एक ही गेंदबाज कर सका है. ये और कोई नहीं बल्कि पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले हैं. कुंबले ने भारत के लिए 619 टेस्ट विकेट लिए हैं.

टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

गौरतलब है कि क्रिकेट के इतिहास में कुल 8 गेंदबाज ही 500 टेस्ट विकेट का आंकड़ा छू सके हैं. मुथैया मुरलीधरन 800 विकेट के साथ टेस्ट विकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.

  • मुथैया मुरलीधरन 800 विकेट
  • शेन वॉर्न 708 विकेट
  • जेम्स एंडरसन 695 विकेट
  • अनिल कुंबले 619 विकेट
  • स्टुअर्ट ब्रॉड 604 विकेट

शुभमन गिल ने 11 महीने बाद जड़ा शतक

टेस्ट करियर का यह 22वां मैच खेल रहे शुभमन गिल ने दूसरे टेस्ट की दूसरी इनिंग में 147 गेंदों पर 11 चौकों और दो छक्कों के सहारे 104 रन की पारी खेली. इससे पहले गिल का आख‍िरी शतक टेस्ट मार्च 2023 को ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ अहमदाबाद में आया था. बता दें कि नंबर तीन पर खेलते हुए गिल का यह पहला शतक था. घरेलू मैदान पर बीते सात साल से कोई यह उपलब्धि हासिल नहीं कर सका था. इससे पहले 2017 में चेतेश्वर पुजारा ने नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए सेंचुरी लगाई थी.

यशस्वी जायसवाल ने जड़ा टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक

भारत की पहली पारी में 22 साल के युवा भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक जड़ा. इसी के साथ वह भारत के लिए दोहरा शतक जड़ने वाले तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. 22 साल के यशस्वी जायसवाल ने 290 गेंदों की पारी में 19 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 209 रन बनाए. इससे पहले ये कारनामा दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर और विनोद कांबली ने किया है. गावस्कर ने 21 साल 283 दिन की उम्र में वेस्टइंडीज के खिलाफ दोहरा शतक बनाया था. अब इस सूची में यशस्वी का नाम भी तीसरे नंबर पर शामिल हो गया है. यशस्वी ने 22 साल 37 दिन की उम्र में दोहरा शतक बनाया है.

टीम इंडिया की विशाखापट्टनम में लगातार तीसरी जीत

भारतीय टीम ने विशाखापट्टनम में अपना लगातार तीसरा टेस्ट जीता है. दूसरी तरफ इंग्लिश टीम ने अपनी यहां दूसरी हार झेली है. भारत ने इस मैदान पर अपना पहला टेस्ट 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ ही खेला था, जिसमें 246 रन जीत दर्ज की थी. इसके बाद 2019 में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध भारत ने अपना दूसरा टेस्ट मैच खेला था, जिसमें विराट कोहली के नेतृत्व में टीम ने 203 रन से मुकाबला अपने नाम किया था.

भारत में पहली बार हुआ ऐसा 

इस टेस्ट में भारत और इंग्लैंड दोनों पारियों में ऑलआउट हुए. हालांकि, दोनों ने ही अपनी हर पारी में 250 से ज्यादा का स्कोर बनाया. भारत ने पहली पारी में 396 और दूसरी पारी में 255 रन बनाए. वहीं इंग्लैंड ने पहली पारी में 253 और दूसरी पारी में 292 रन बनाए. भारत में ऐसा पहली बार हुआ है जब दोनों टीमों ने अपनी दोनों पारियों में 250 से ज्यादा रन बनाए हों और दोनों ऑलआउट हुई हों.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक