IND vs NZ T20 Series: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज के बाद अब टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज बुधवार, 21 जनवरी से होने जा रहा है। अगर आप भी मैच देखने की योजना बना रहे हैं, तो मुकाबले का सही समय जान लेना बेहद जरूरी है, क्योंकि थोड़ी सी चूक से आप मैच का अहम हिस्सा मिस कर सकते हैं। तो आइए मैच औऱ सीरीज से जुड़ी अहम अपडेट्स पर एक नजर डालते है।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले आखिरी बड़ी परीक्षा

भारत और न्यूजीलैंड के लिए यह सीरीज बेहद अहम मानी जा रही है। दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले दोनों टीमों की यह आखिरी टी20 इंटरनेशनल सीरीज है। ऐसे में कप्तान और टीम मैनेजमेंट के पास खिलाड़ियों को आजमाने और अंतिम संयोजन तय करने का यह आखिरी मौका होगा। दोनों टीमें किसी भी हाल में इस अवसर को गंवाना नहीं चाहेंगी।

सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में उतरेगी टीम इंडिया

टीम इंडिया की कमान एक बार फिर सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी। भारतीय खिलाड़ी नागपुर पहुंच चुके हैं और पहले मुकाबले से पहले जमकर अभ्यास कर रहे हैं। वहीं, कीवी टीम इस सीरीज में मिचेल सैंटनर की कप्तानी में पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरने को तैयार है, जिससे पहले ही मैच में रोमांचक टक्कर की उम्मीद की जा रही है।

कितने बजे शुरू होगा पहला टी20 मुकाबला?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मैच नागपुर में खेला जाएगा। टॉस शाम 6:30 बजे होगा, जबकि मैच की शुरुआत शाम 7:00 बजे से होगी। अगर मुकाबला पूरे 20-20 ओवर तक चला, तो दर्शकों को देर रात तक रोमांच देखने को मिलेगा।

कांटे का हो सकता है मुकाबला

न्यूजीलैंड की टीम हमेशा से सीमित ओवरों में भारत के लिए चुनौती पेश करती रही है। मौजूदा फॉर्म और खिलाड़ियों की गहराई को देखते हुए टी20 सीरीज बेहद रोमांचक रहने की उम्मीद है। जो टीम दबाव के क्षणों में बेहतर प्रदर्शन करेगी, वही जीत की हकदार बनेगी। इस टी20 सीरीज के बाद दोनों टीमें 7 फरवरी से शुरु होने जा रहे T20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुट जाएगी।

भारत बनाम न्यूजीलैंड हेड टू हेड में किसका पलड़ा है भारी ?

टी20 इंटरनेशनल में दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो वहां टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक 25 मुकाबले खेले जा चुके है, जिनमें भारत ने 14 मैचों में जीत दर्ज की है, वहीं 10 में न्यूजीलैंड ने बाजी मारी है। इसके अलावा एक मैच का नतीजा निकला है।

भारतीय सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच अब तक 11 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 7 में टीम इंडिया ने और 4 में न्यूजीलैंड ने बाजी मारी है। ऐसे में आगामी सीरीज में भी टीम इंडिया अपने इसी दबदबे को बरकरार रखना चाहेगी।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी टी20 इंटरनेशनल सीरीज साल 2023 में खेली गई थी, जिसे टीम इंडिया ने 2-1 से जीता। वहीं न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ आखिरी टी20 सीरीज साल 2019 में अपने नाम की थी। इसके बाद से कीवी टीम टी20 इंटरनेशनल सीरीज में भारत को हरा नहीं पाई है।

इसे भी पढ़ें: अफ्रीका कप ऑफ नेशंस के फाइनल में हाई-वोल्टेज ड्रामा: विवादित पेनल्टी के बाद 14 मिनट रुका मुकाबला, सेनेगल ने एक्स्ट्रा टाइम में मोरक्को को हराकर जीता खिताब

भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल

  • पहला टी20: 21 जनवरी – नागपुर
  • दूसरा टी20: 23 जनवरी – रायपुर
  • तीसरा टी20: 25 जनवरी – गुवाहाटी
  • चौथा टी20: 28 जनवरी – विशाखापट्टनम
  • पांचवां टी20: 31 जनवरी – तिरुवनन्तपुरम

T20I सीरीज के लिए भारत और न्यूजीलैंड की टीम:

भारत

मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, जैक फाउल्क्स, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, बेवन जैकब्स, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, टिम रॉबिन्सन, ईश सोढ़ी, क्रिस्टियन क्लार्क (सिर्फ पहले तीन मैचों के लिए)

न्यूजीलैंड

सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर (केवल पहले तीन T20I के लिए), अभिषेक शर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, ईशान किशन, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, तिलक वर्मा (केवल अंतिम दो T20I के लिए)।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H