India vs Pakistan: जिस पल का सभी क्रिकेट प्रेमियों को इंतजार रहता है, वो पल अब ज्यादा दूर नहीं है. एक बार फिर क्रिकेट के मैदान में भारत और पाकिस्तान (Ind vs Pak) के बीच घमासान मचने वाला है. दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले मुकाबले का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है. ये मुकाबला दुबई में खेला जाएगा.

बता दें कि, एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने अंडर-19 मेंस एशिया कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. 50 ओवर फॉर्मेट में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंटकी शुरुआत 8 दिसंबर को दुबई में होगी. इसका ग्रैंड फिनाले रविवार, 17 दिसंबर 2023 को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा. इसमें भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीमों के बीच भी मुकाबला होने वाला है. इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें दो ग्रुपों में बांटा गया है.

इस टूर्नामेंट में भारत की अंडर-19 टीम 8 दिसंबर से अपने अभियान की शुरुआत करेगी. उदय सहारन भारत की इस अंडर-19 टीम की कप्तानी करेंगे. वहीं, सौम्य कुमार पांडे को उपकप्तानी सौंपी गई है. पहला मैच 8 दिसंबर को आईसीसी अकेडमी ओवल-1 में अपने शुरुआती मैच में अफगानिस्तान का सामना करेगी. इसके दिन बाद 10 दिसंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होने वाला है, जिसका क्रिकेट फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं, अंतिम लीग मैच 12 दिसंबर को आईसीसी अकादमी ओवल-2 में नेपाल के खिलाफ होगा.

इंडिया को 9वें खिताब की तलाश

मौजूदा चैंपियन टीम इंडिया अपने रिकॉर्ड नौवें खिताब को जीतने के लिए इस टूर्नामेंट में खेलने उतरेगा. आखिरी बार भारत ने बारिश से बाधित फाइनल मैच में श्रीलंका को नौ विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया था. टूर्नामेंट के इस सीजन में टीम इंडिया, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और नेपाल के साथ ग्रुप ए में है. वहीं, दूसरी ओर ग्रुप बी में बांग्लादेश, श्रीलंका, यूएई और जापान की टीमें शामिल हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें