Indian Air Force bans flight of MiG-21 fighter: भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने लड़ाकू विमान मिग-21 की पूरी फ्लीट के उड़ान पर रोक लगा दी है. यह फैसला आठ मई को राजस्थान के हनुमानगढ़ में मिग-21 लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद लिया गया है. यह प्रतिबंध इस हादसे की जांच पूरी होने तक लागू रहेगा।

तीन महिलाओं की हुई थी मौत

एयरफोर्स के अधिकारियों ने कहा है कि राजस्थान हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है. एहतियात के तौर पर तब तक मिग 21 विमान उड़ान नहीं भर सकेंगे. जानकारी के मुताबिक मिग-21 राजस्थान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस भीषण हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई थी.

60 के दशक में बना मिग-21 अपने समय की सबसे तेज गति से उड़ान भरने वाला पहला सुपरसोनिक लड़ाकू विमान है. इसका उपयोग दुनिया भर के लगभग 60 देशों द्वारा किया गया है.

मौजूदा समय में एयरफोर्स के बेड़े में कुल 31 लड़ाकू विमान स्क्वाड्रन हैं. जानकारी के मुताबिक इस समय एयरफोर्स में मिग-21 की 3 स्क्वाड्रन हैं. उन्हें 2025 की शुरुआत में धीरे-धीरे सेवानिवृत्त करने की योजना है.

rajasthan mig-21 crash

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus