श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. यहां मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकियों को ढेर कर दिया गया है. जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद ने इसकी पुष्टि की है. तीनों आतंकी पाकिस्तान के नागरिक बताए जा रहे हैं.

बताया जा रहा है कि तीनों आतंकी मागम में एक घर में छिपे हुए थे. इसकी सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने वहां घेरेबंदी की और सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई. करीब 3 घंटे चली मुठभेड़ में भारतीय जवानों ने लश्कर-ए-तैयबा के 3 आंतकियों को मार गिराया. वहीं जिस घर में आतंकी छिपे हुए थे, वो मुठभेड़ के दौरान क्षतिग्रस्त हो गया है.

 

गौरतलब है कि भारतीय सेना ने आतंकियों के हौसले पस्त कर दिए हैं. इस साल जम्मू-कश्मीर में करीब 190 आतंकी मारे जा चुके हैं. बता दें कि पिछले दिनों हाजिन में मुंबई अटैक के मास्टर माइंड जकीउर रहमान लखवी का भतीजा ओवैद भी मुठभेड़ में मारा जा चुका है.

वहीं जम्मू-कश्मीर में कई आतंकियों ने सरेंडर भी किया है. पत्थरबाजी में भी 90 फीसदी की कमी आई है.