जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) से इस वक्त बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. सेना के जवानों को ले जा रहा ट्रक खाई में गिर गया, बांदीपाेरा (Bandipore) इलाके में हुए हादसे में 4 जवानों के मारे जाने की खबर है. वहीं एक जवान गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. पुलिस और सेना के जवानों की ओर से फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. बीतें 25 दिसंबर को भी भारतीय जवानों को ले जा रहा वाहन पुंछ में 350 फीट गहरी खाई में गिर गई जिसमें 5 जवानों की मौत हो गई थी.
सेना ने बताया कि हादसा जिले के एसके पायीन इलाके में हुआ. यहां ट्रक सड़क से फिसलकर खाई में गिर गया. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. घायल जवान को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. थोड़ी देर में सेना के अधिकारी हादसे को लेकर आधिकारिक जानकारी जारी कर सकते है.
24 दिसंबर को 5 जवानों की हुई थी मौत
10 दिन पहले जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में भारतीय सेना के 18 जवानों से भरा वाहन 350 फीट गहरी खाई में गिर गया. इसमें 5 जवानों की मौत हो गई है. जवान लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) की ओर जा रहे थे. इसी दौरान पुंछ जिले के मेंढर क्षेत्र के बलनोई इलाके में वाहन रास्ता भटक कर खाई में गिर गया. काफिले में 6 गाड़िया थी जिसमें एक ट्रक के ड्राइवर ने संतुलन खो दिया.
अरविंद केजरीवाल ने PM मोदी से पूछा था काम का हिसाब, अमित शाह ने गिना दिया,कहा- मैं पूरा हिसाब..
बता दे कि इससे पहले नवंबर में दो अलग- अलग घटनाओं में 5 जवानों की मौत हो गई थी. 4 नवंबर को राजौरी में सड़क हादसे में नायक दो जवानों की जान चली गई थी. वहीं, 2 नवंबर को रियासी जिले में कार खाई में गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गई थी. बीतें साल भी सेना के वाहन का बड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई थी. 19 अगस्त 2023 को सेना की एक गाड़ी 60 फीट खाई में गिर गई थी. इस हादेस में 9 जवानों की मौत हुई थी.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक