स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय खिलाड़ी आज हरेक खेल में अपना लोहा मनवा रहे हैं. कुछ ऐसा ही भारतीय मुक्केबाज मनदीप जांगड़ा (Mandeep Jangra) और गेरार्डो एसक्विवेल (Gerardo Esquivel) को हराकर अमेरिका स्थित ‘नेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन (NBA)’ का ‘इंटरकांन्टिनेंटल सुपर फेदरवेट’ (Continental Super Featherweight) खिताब जीता. चैम्पियनशिप का आयोजन वाशिंगटन के टॉप्पेनिश सिटी (Toppenish City, Washington) में किया गया. जांगड़ा अपने पेशेवर करियर में अब तक अपराजित रहे हैं. 30 वर्षीय यह मुक्केबाज ओलम्पिक के पूर्व रजत पदक विजेता रॉय जोन्स जूनियर (Roy Jones Jr.) के मार्गदर्शन में अभ्यास करते हैं.

बता दें कि जांगड़ा को अमेरिका के मुक्केबाज के खिलाफ शुक्रवार को प्रतिस्पर्धा करने के लिए अपने पिछले 75 किग्रा भार वर्ग को छोड़ कर कम भार वर्ग में उतरना पड़ा. उन्होंने कहा कि यह जीत सिर्फ मेरी नहीं है, बल्कि हर उस व्यक्ति की है, जिसने इस पूरी यात्रा में मेरा साथ दिया. इसमें मेरे कोच, परिवार, प्रशंसक और मेरे साथ खड़े रहने वाले शामिल हैं. मैं यह खिताब अपने देश को समर्पित करता हूं. मैं देश के लिए भविष्य में भी इसी तरह का सम्मान और खिताब हासिल करने की कोशिश करूंगा.

गौरतलब है कि जांगड़ा ने 2021 में पेशेवर मुक्केबाजी में पदार्पण किया था. एसक्विवेल को हराने से पहले जांगड़ा ने अपने छह मुकाबलों में से चार में नॉकआउट जीत दर्ज की है. जांगड़ा ने अमेच्योर सर्किट में भी अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने 2014 ग्लासगो राष्ट्रमंडल खेलों (Glasgow Commonwealth Games 2014) में रजत पदक जीता था. फ्लोरिडा स्थित ‘नेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन (NBA)’ पेशेवर मुकाबलों के लिए मान्यता प्राप्त संस्था है. जांगड़ा पूर्व भारतीय शौकिया मुक्केबाज हैं. उन्होंने वेल्टरवेट वर्ग में 2013 एशियाई एमेच्योर मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता. उन्हें 2015 में प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार (Arjuna Award) से सम्मानित किया गया था.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक