सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। इंडियन स्वच्छता लीग के राष्ट्रीय आयोजन के अंतर्गत राजधानी शहर रायपुर को सबसे स्वच्छ एवं स्वस्थ जनभागीदारी से बनाने की दिशा में संकल्प पूर्वक अभियान आज से शुरू हुआ. यह अभियान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक जारी रहेगा.

इस अवसर पर नगर निगम रायपुर के जनप्रतिनिधि पार्षदों, नगर के स्वयं सेवी संगठनों, एनजीओ के पदाधिकारियों, स्वयं सेवकों, एनसीसी एनएसएस के विद्यार्थियों के साथ ऐतिहासिक बूढातालाब स्वामी विवेकानंद सरोवर के मध्य स्थित नगर निगम के निलाभ उद्यान परिसर में इंडियन स्वच्छता लीग आयोजन के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

इसमें योग, जुम्बा, फिटनेस, श्रमदान, सूखे एवं गीले कचरे का पृथक-पृथक वर्गीकरण कार्य के अलावा स्वच्छता की सामूहिक शपथ और रैली के साथ स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के दैनिक जीवन में महत्व को लेकर होने वाली विविध सकारात्मक गतिविधियों को शामिल किया गया. स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के क्षेत्र में राजधानी शहर रायपुर को सर्वश्रेष्ठ बनाने जनभागीदारी के माध्यम से सक्रिय गतिविधियां करने का संकल्प सबके द्वारा मिलकर लिया जाएगा.

रायपुर महापौर एजाज ढेबर ने राजधानीवासियों से इंडियन स्वच्छता लीग के आयोजन में शामिल होने क्यूआर कोड स्कैन कर रजिस्ट्रेशन करवाकर रायपुर की स्वच्छता टीम में तुरंत शामिल होने एवं मिलकर रायपुर को स्वच्छता में नंबर 1 बनाने सक्रिय सहभागिता दर्ज करवाने का आव्हान किया. इसके साथ रायपुर शहर की स्वच्छता टीम में शामिल क्यूआर कोड को स्कैन करने क्यूआर कोड को जारी किया गया.

पढ़िए ताजातरीन खबरें :