Indian Economy Growth: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में ईटी वर्ल्ड लीडर्स फोरम को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि जब लोकसभा चुनाव के नतीजे आए थे, तब मैंने कहा था कि तीसरे कार्यकाल में हमारी सरकार तीन गुना तेजी से काम करेगी. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि अब इरादे मजबूत हैं और देश के हर नागरिक की तरह सरकार भी उम्मीद और भरोसे से भरी हुई है.

पीएम ने आगे कहा कि पिछले 10 सालों में वैश्विक अर्थव्यवस्था सिर्फ 35% बढ़ी है, जबकि भारतीय अर्थव्यवस्था इतने ही समय में करीब 90% बढ़ी है. यह एक सतत विकास है जिसे हमारे देश ने हासिल किया है. यह आगे भी बढ़ता रहेगा. हमारा मंत्र निरंतर सुधार, प्रदर्शन और परिवर्तन रहा है. देश की उपलब्धियों को देखकर हमारे देश के लोग भी अब आत्मविश्वास से भरे हुए हैं.

3 करोड़ घरों को मंजूरी

पीएम मोदी ने कहा कि अभी 100 दिन भी नहीं हुए हैं, हम भौतिक बुनियादी ढांचे को आधुनिक बनाने में लगे हुए हैं. हम सामाजिक बुनियादी ढांचे का विस्तार कर रहे हैं. हम सुधारों को लगातार आगे बढ़ा रहे हैं. पिछले तीन महीनों में हमने गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं के लिए एक के बाद एक बड़े फैसले लिए हैं. हमने गरीबों के लिए तीन करोड़ नए घरों को मंजूरी दी है.

1 दशक में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले 1 दशक में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं और ये लोग सिर्फ गरीबी से बाहर नहीं आए हैं, उन्होंने एक नव-मध्यम वर्ग बनाया है. यह गति और पैमाना ऐतिहासिक है.

हमने गरीबों के प्रति सरकार का नजरिया बदला है. उनके पास बैंक खाते नहीं थे, बुनियादी सुविधाएं नहीं थीं. इसलिए हमने उनकी बाधाएं दूर कीं. जिनके पास दशकों तक बैंक खाते नहीं थे, वे आज अपने खातों से डिजिटल लेन-देन कर रहे हैं. जिनके लिए बैंकों के दरवाजे बंद थे. उन्हें आज बिना गारंटी के बैंक लोन मिल रहा है, वे आज उद्यमी बन रहे हैं.