दिल्ली। भारत ने पूरे जोश खरोश के साथ पंद्रह अगस्त को अपना स्वतंत्रता दिवस मनाया। इस मौके पर भारतीय हैकरों ने अपने ही तरीके से पाकिस्तान को सबक सिखा डाला।
दरअसल, भारतीय हैकर्स ने स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले पाकिस्तान की कई मशहूर और सरकारी वेबसाइटों पर धावा बोला। भारत के स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त से ठीक एक दिन पहले भारतीय हैकर्स ने पाकिस्तान की फातिमा जिन्ना महिला विश्वविद्यालय की वेबसाइट को हैक कर लिया। पाकिस्तानी वेबसाइट पर यह साइबर अटैक ‘इंडियन साइबर ट्रूप्स’ नाम के हैकर्स की एक टीम ने किया था। उन्होंने बकायदा अपनी पहचान भी वेबसाइट हैक कर बताई।
इतना ही नहीं भारतीय हैकर्स ने विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भगवान राम की एक तस्वीर के साथ ‘रामलला हम आएंगे, मंदिर कराची और लाहौर में भी बनाएंगे’ लिख दिया। दरअसल, भारत से एक दिन पहले 14 अगस्त को पाकिस्तान में स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। एक तरफ जहां भारत का पड़ोसी देश आजादी का जश्न मनाने में जुटा था वहीं, दूसरी तरफ ‘इंडियन साइबर ट्रूप्स’ के हैकर्स ने फातिमा जिन्ना महिला विश्वविद्यालय की वेबसाइट को हैक कर पाकिस्तान को शर्मसार कर दिया। हैकर्स ने पाकिस्तानी वेबसाइट पर भारतीय स्वतंत्रता दिवस के संदेश लिख डाले और पाकिस्तान को मुबारकबाद भी दे डाली।