माले. मालदीव में इमरजेंसी लगने के बाद हालात और बिगड़ते जा रहे हैं. शुक्रवार को मालदीव में रिपोर्टिंग कर रहे भारतीय मूल के दो पत्रकारों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों पत्रकार भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक हैं. पत्रकार मनी शर्मा पंजाब के अमृतसर और आतिश रावजी पटेल लंदन के हैं. वहीं पत्रकारों की गिरफ्तारी पर सांसद अली जाहिर ने कहा कि अब यहां हमारे पास प्रेस की स्वतंत्रता नहीं है. कल रात प्रमुख टीवी स्टेशनों में से एक बंद हो गया था. हम उनकी तत्काल रिहाई और लोकतंत्र की बहाली और कानून के शासन की मांग करते हैं.

गौरतलब है कि मालदीव में राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन ने 15 दिनों के लिए आपातकाल का एलान कर दिया है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही मालदीव की सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद समेत 9 लोगों के खिलाफ दायर याचिका को खारिज कर दिया था और इन राजनेताओं की रिहाई के आदेश भी दिए थे. जिसे राष्ट्रपति यामीन ने मानने से इंकार कर दिया था. राष्ट्रपति यामीन के कार्यकाल में दूसरी बार इमरजेंसी लगाई गई है. इससे पहले नवंबर 2015 में उन्होंने अपनी जान का खतरा बताते हुए इमरजेंसी लगा दी थी. इस बीच, मालदीव के विपक्षी नेताओं ने राष्ट्रपति यामीन पर दबाव बनाने के लिए भारत समेत अंतरराष्ट्रीय समुदाय से गुहार लगाई है.