दिल्ली. पुलवामा हमले को लेकर भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर कुलभूषण जाधव मामले की सुनवाई के दौरान अंतरराष्ट्रीय कोर्ट (आईसीजे) में भी दिखा। कोर्ट में आमने-सामने पड़े भारतीय विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव दीपक मित्तल ने पाकिस्तान के अटॉर्नी जनरल अनवर मंसूर खान से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया।

आईसीजे में सुनवाई से पहले दोनों देशों के प्रतिनिधि एक-दूसरे से मिल रहे थे, तभी खान ने मित्तल की तरफ हाथ बढ़ाया। इस पर मित्तल ने हाथ न मिलाते हुए उनके सामने हाथ जोड़ दिए। इसके बाद मंसूर ने मित्तल के बगल में बैठे नीदरलैंड में भारत के राजदूत वेणु राजामोनी की तरफ हाथ बढ़ाया। वेणु ने भी हाथ मिलाने से परहेज करते हुए नमस्ते किया।

मित्तल ने पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल से भी हाथ नहीं मिलाया। इसके बाद पाकिस्तानी अधिकारी कुलभूषण मामले में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे पूर्व अटॉर्नी जनरल हरीश साल्वे की तरफ बढ़े और उनसे हाथ मिलाया।