नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर का रेल सेवाओं पर भी असर पड़ रहा है. देश के कई राज्यों में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या के चलते हालात बेहद खराब हो गए हैं. रेलवे ट्रेनों की संख्या में कटौती कर रहा है. यात्रियों की संख्या कम होने के चलते अब ट्रेनें रद्द कर दिए गए हैं. कोविड-19 की वर्तमान परिस्थितियों एवं कम यात्री भार के कारण 40 रेलसेवाऐं अग्रिम आदेशों तक रद्द कर दी गई हैं.

इसे भी पढ़ें- मरीज के परिजनों ने सिविल सर्जन की कर दी पिटाई, दो के खिलाफ मामला दर्ज

बहुत कम यात्रियों के चलते 40 ट्रेनें रद्द

रेलवे ने बहुत कम यात्रियों के कारण 40 रेल सेवाएं अग्रिम आदेशों तक रद्द कर दी हैं. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण ने बताया कि रेलवे द्वारा कोरोना वायरस की वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए तथा कम यात्रियों के कारण 40 रेलसेवाओं को अग्रिम आदेशों तक रद्द किया जा रहा है. उनके अनुसार जिन ट्रेन को रद्द किया गया है उनमें जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला डबल डेकर मंगलवार से न तो दिल्‍ली जाएगी और न ही आएगी.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

अधिकारी के मुताबिक इसके अलावा बठिण्डा -लालगढ स्पेशल, लालगढ-अबोहर स्पेशल, अबोहर-जोधपुर स्पेशल, जैसलमेर-लालगढ स्पेशल, भिवानी-मथुरा स्पेशल व श्रीगंगानगर-रेवाडी स्पेशल ट्रेन शामिल हैं.  ये सभी ट्रेन अगले आदेश तक रद्द रहेंगी.

ट्रेनों का परिचालन बंद नहीं किया जाएगा- रेलवे बोर्ड के चेयरमैन

हालांकि, रविवार को देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच रेल संचालन को लेकर रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा ने कहा कि कोरोना के फैलते संक्रमण के बावजूद ट्रेनों का परिचालन बंद नहीं किया जाएगा. साथ ही शर्मा ने और ट्रेनों के संचालन को लेकर भी जानकारी दी.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

इसे भी पढ़ें- कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने सड़क पर उतरे यमराज, पुलिस के साथ लगाया शहर का चक्कर

रेल यात्री ध्यान दें

उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से 3 जोड़ी ट्रेनों को दोनों दिशाओं में प्रारंभिक स्टेशन से रद्द करने का फैसला किया गया है. यह सभी ट्रेनें आगरा फोर्ट, अजमेर, ईदगाह, बांदीकुई, अलवर और मथुरा के बीच संचालित होती हैं. 26 और 27 अप्रैल से अगले आदेशों तक यह सभी ट्रेनें रद्द रहेंगी.

उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के मुताबिक, ट्रेन संख्या 04195, आगरा फोर्ट- अजमेर स्पेशल ट्रेन 27 अप्रैल से आगामी आदेश तक रद्द रहेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 04196, अजमेर- आगरा फोर्ट स्पेशल रेलसेवा ट्रेन 27 अप्रैल से अगले आदेश तक रद्द रहेगी.

देखिए सूची-

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

1.      Video: रेस्टॉरेंट स्टाइल में घर पर ही ऐसे बनाए पनीर टिक्का मसाला

2.     रेस्टॉरेंट से भी टेस्टी घर में बनाएं पनीर करी, देंखे Video…

मनोरंजन की खबरें पढ़ने यहां Click करे

  1. Radhe का Trailer, देंखे ये जबरदस्त वीडियो…
  2. Katrina का डीप नेक आउटफिट देख परेशान हुए Salman Khan, देंखे Video

  1. IPL 2021: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत पर लगेगा ब्रेक, या लगाएंगे जीत का ‘चौका’

  2. IPL 2021: पंजाब किंग्स की एक और हार, सनराइजर्स के जीत का खुला खाता