अमृतसर। गर्मियों की छुट्टी को देखते हुए रेलवे ने कुछ विशेष ट्रेनें शुरू करने का फैसला लिया है. इन ट्रेनों के शुरू होने से यात्रियों को काफी फायदा होगा. खास बात यह है कि यह ट्रेन मां वैष्णो देवी की नगरी कटड़ा से शुरू होगी, जो आपको कई स्थानों तक ले जाने का काम करेगी.

28 अप्रैल से 30 जून तक ट्रेन संख्या 04075 हर बुधवार और रविवार को रात 11 बजकर 45 मिनट में नई दिल्ली से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर कटड़ा पहुंचेगी. वापसी पर 29 अप्रैल से 1 जुलाई तक ट्रेन संख्या 04075 हर रविवार और सोमवार को रात 9 बजकर 20 मिनट पर कटड़ा से रवाना होगी और अगले दिन सुबह साढ़े 9 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.

रास्ते में ट्रेन नई दिल्ली, सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला कैंट, ढंडरी कलां, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मूतवी, शहीद कैप्टन तुषार महाजन (ऊधमपुर) स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रूकेगी.

कटड़ा से वाराणसी

श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा और वाराणसी के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 21 अप्रैल से 2 जुलाई तक चली जाएगी. इसके तहत 21 अप्रैल से 30 जून के बीच हर रविवार को ट्रेन संख्या 04624 कटड़ा से रात 11 बजकर 45 मिनट पर रवाना होगी और अगले दिन रात 11 बजकर 55 मिनट पर वाराणसी पहुंचेगी.