IND vs WI Series: स्पोर्ट्स डेस्क. बीसीसीआई (BCCI) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. बीसीसीआई ने 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करते नजर आएंगे. वहीं केएल राहुल को उपकप्तान बनाया गया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली सीरीज में कई दिग्गज खिलाड़ियों की छुट्टी हुई है.

इन 5 खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका दौरे में खेल रहे 5 खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं दी गई है. ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर, जयंत यादव, स्टार स्पिनर आर अश्विन, तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और ईशान किशन की टीम से छुट्टी हो गई है.

हालांकि दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद ही कायस लगाए जा रहे थे कि भुवनेश्वर और अश्विन को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.

अश्विन रहे बेअसर

टीम इंडिया को अश्विन ने अपनी गेंदबाजी से कई मैच में जीत दिलाई है, लेकिन आर अश्विन दक्षिण अफ्रीका सीरीज में बेअसर नजर आए. उन्होंने पहले मैच में जहां 10 ओवर में 53 रन देकर 1 विकेट लिए तो दूसरे वनडे में उन्होंने 10 ओवर फेंके और 68 रन दिए. इस मैच में वह एक भी विकेट नहीं ले पाए.

भुवनेश्वर का प्रदर्शन रहा निराशाजनक 

भुवनेश्वर को दक्षिण अफ्रीका दौरे में 2 मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें वह फ्लॉप रहे. पहले दो वनडे मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें तीसरे मुकाबले से बाहर कर दिया गया. भुवनेश्वर कभी टीम इंडिया के मुख्य गेंदबाज हुआ करते थे. शुरुआती सफलता के लिए टीम उन पर निर्भर रहती थी, लेकिन पिछले कुछ मैचों से ना तो उनकी गेंदबाजों में वो धार दिख रही है और ना ही वो रन रोक पाने में सफल हो पा रहे हैं.

शमी और बुमराह को मिला आराम

बीसीसीआई ने वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान करने के बाद बताया कि घरेलू सीरीज के लिए शमी और बुमराह को आराम दिया गया है. वहीं जड़ेजा के बारे में भी जानकारी देते हुए बताया कि वे अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं, इसलिए जड़ेजा का चयन नहीं किया गया.

 IND vs WI Series: वनडे के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान.

टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और हर्षल पटेल.

इसे भी पढ़ेंः फिर कप्तानी करते नजर आएंगे विराट कोहली! जानिए टीम के चेयरमैन ने क्या कहा