स्पोर्ट्स डेस्क. राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदक विजेता भारोत्तोलक गुरदीप सिंह ने बोगोटा में खेले जा रहे विश्व चैम्पियनशिप में निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए पुरुषों के 109 किग्रा से अधिक के भार वर्ग में 21वां स्थान हासिल किया. ग्रुप-सी में प्रतिस्पर्धा पेश करते हुए भारत के इस भारोत्तोलक ने 350 किग्रा (145 किग्रा और 205 किग्रा) वजन उठाया जो इस वर्ष के शुरू में राष्ट्रमंडल खेलों में दिखाए गए प्रदर्शन से 40 किग्रा कम है.
भारत को दोनों पदक मीराबाई चानू ने दिलाई
भारत ने इस प्रतियोगिता में केवल 2 पदक जीते. उसे यह दोनों पदक स्टार भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने दिलाई. चानू ने पिछले सप्ताह महिलाओं के 49 किग्रा भार वर्ग में 2 रजत पदक जीते. इनमें से 1 पदक उन्होंने क्लीन एंड जर्क में जबकि, दूसरा पदक कुल भार में हासिल किया. महाद्वीपीय और विश्व चैम्पियनशिप में स्नैच, क्लीन एंड जर्क तथा कुल भार में अलग-अलग पदक दिए जाते हैं.
ऋषिकांत, एस. बिंद्यारानी क्रमश: 22वें और 25वें स्थान पर
ओलम्पिक में केवल कुल भार के लिए पदक दिए जाते हैं. अन्य भारतीय खिलाड़ियों में चनमबम ऋषिकांत सिंह (61 किग्रा) और राष्ट्रमंडल खेलों की रजत पदक विजेता एस. बिंद्यारानी देवी (59 किग्रा) अपनी-अपनी स्पर्धाओं में क्रमशः 22वें और 25वें स्थान पर रहे. राष्ट्रमंडल खेलों की चैम्पियन अचिंता सियुली मांसपेशियों में खिंचाव के कारण अपनी स्पर्धा से हट गई थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें .
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक