दिल्ली। भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक राष्ट्रपति पद के चुनावों का परिणाम सामने आने के बाद से भरपूर जोश में हैं। कमला हैरिस की जीत से भारतीय समुदाय की बल्ले बल्ले है।
अमेरिका में रहने वाले भारतीयों का कहना है कि अमेरिका की उपराष्ट्रपति बनीं सीनेटर कमला हैरिस की जीत अपने समुदाय के लिए सपना सच होने जैसा है। बाइडन-हैरिस की जोड़ी ने निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उप राष्ट्रपति माइक पेंस को एक कड़ी लड़ाई वाले चुनाव में हराया, जिसमें रिकॉर्ड संख्या में अमेरिकी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।
सिलिकॉन वैली में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों का कहना है कि यह भारतीय-अमेरिकियों के लिए एक बड़ा दिन है। जो बाइडन का भारत के साथ करीबी संबंधों के समर्थक के तौर पर लंबा रिकॉर्ड है। एक सीनेटर के तौर पर उन्होंने अमेरिका-भारत परमाणु समझौते को मंजूरी दिलाने के प्रयासों का नेतृत्व किया था। वह यूएन सुरक्षा परिषद में भारत के लिए स्थायी सीट का भी समर्थन करते हैं। विश्व के सबसे पुराने लोकतंत्र में बेहद युवा प्रवासी भारतीय अमेरिकी समुदाय इतने कम समय में एक उपराष्ट्रपति देगा। यह हमारी सभी कल्पनाओं से बाहर है लेकिन यह सच हो गया है।