स्पोर्ट्स डेस्क- एशिया कप 2018 का रोमांच खत्म हो चुका है, भारत एक बार फिर से एशिया कप का चैंपियन बन गया है। फाइनल मैच में भारत ने बांग्लादेश को 3 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

3 विकेट से जीता भारत

फाइनल मैच भारत और बांग्लादेश बीच खेला गया, जहां टीम इंडिया को जीत के लिए 223 रन का टारगेट मिला था, टारगेट छोटा था लेकिन मैच रोमांचक हो गया था। इस छोटे से टारगेट को चेज करने उतरे टीम इंडिया के बल्लेबाजों में रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए, धवन 15 रन बनाकर आउट हो गए, रायुडू 2 रन ही बना सके, दिनेश कार्तिक ने 37 और एम एस धोनी ने 36 रन बनाए, रविंन्द्र जडेजा 23 और भुवनेश्वर कुमार ने 21 रन बनाए, केदार जाधव भी 23 रन बनाकर नाबाद रहे। और इस तरह से टीम इंडिया ने 3 विकेट रहते ये मैच अपने नाम कर लिया, और एक बार फिर से एशिया कप का चैंपियन बन गया।

जब जाधव को लगी चोट 

एक वक्त ऐसा भी आया जब बल्लेबाजी करते समय केदार जाधव चोटिल हो गए, मैदान पर फिजियो भी आए, लेकिन जाधव का दर्द कम नहीं हुआ, बल्लेबाजी तो वो कर ही रहे थे लेकिन चोट के चलते रन नहीं निकाल पा रहे थे, जिसे देखते हुए उन्हें वापस बुला लिया गया, और भुवनेश्वर कुमार को भेजा गया, जहां भुवी, जडेजा के साथ मिलकर टीम को जीत के करीब तो ले गए, लेकिन आखिर में ये दोनों बल्लेबाज भी
आउट हो गए, और फिर बल्लेबाजी के लिए केदार जाधव को वापस आना पड़ा। मैच के आखिरी ओवर में 6 गेंद में 6 रन की दरकार थी, जिसे केदार जाधव और कुलदीप यादव ने आसानी से बना लिया।

बांग्लादेश की बल्लेबाजी

इससे पहले टॉस हारकर बांग्लादेश की टीम को पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी, बांग्लादेश की ओर से लिट्टन दास ने जरूर शानदार शतकीय पारी खेली, दास ने 121 रन बनाए, लेकिन इसके अलावा बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका, बड़ी पारी नहीं खेल सका, जिसकी वजह से बांग्लादेश की टीम एक बड़ा टारगेट सेट नहीं कर पाई।

टीम इंडिया की गेंदबाजी

टीम इंडिया के गेंदबाजों की बात करें तो भारतीय टीम के गेंदबाजों में कुलदीप यादव 3 विकेट, केदार जाधव 2 विकेट, बुमराह और चहल ने 1-1 विकेट हासिल किया। और बांग्लादेश के तीन बल्लेबाज रन आउट हुए।

मैन ऑफ द मैच 

मैच में शानदार शतकीय पारी खेलने वाले बांग्लादेश के बल्लेबाज लिट्टन दास को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।

मैन ऑफ द सीरीज 

पूरे सीरीज में शानदार बल्लेबाजी करने वाले शिखर धवन को मैन ऑफ द सीरीज से नवाजा गया।

7वीं बार बने चैंपियन

इस जीत के साथ ही भारतीय टीम एशिया कप में 7वीं बार चैंपियन बनी। भारत साल 1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010, और 2016 में भी इससे पहले खिताब जीत चुका है। और साल 2018 में भी एशिया कप का चैंपियन भारत ही बना।