IndiGo Share Price Update: भारत की इंडिगो एयरलाइन मार्केट कैप के मामले में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी विमानन कंपनी बन गई है. कंपनी का मार्केट-कैप 17.6 अरब डॉलर (करीब 1.47 लाख करोड़ रुपये) पहुंच गया है. इंडिगो ने साउथवेस्ट एयरलाइंस को पीछे छोड़कर यह मुकाम हासिल किया है.
वैश्विक एयरलाइंस की इस सूची में अमेरिका स्थित डेल्टा एयरलाइंस पहले नंबर पर है.इसका मार्केट कैप 30.4 बिलियन डॉलर (करीब ₹2.53 लाख करोड़) है.26.5 अरब डॉलर (2.16 लाख करोड़ रुपये) के मार्केट कैप के साथ रयानएयर होल्डिंग्स दूसरे स्थान पर है.
पिछले साल यह एयरलाइन 14वें नंबर पर (IndiGo Share Price Update)
पिछले साल मार्च में इंडिगो मार्केट कैप के लिहाज से ग्लोबल एयरलाइंस की लिस्ट में 14वें नंबर पर थी.इंडिगो ने दिसंबर 2023 में यूनाइटेड एयरलाइंस को पीछे छोड़ दिया था और इस साल जनवरी में एयर चाइना और फरवरी में सिंगापुर एयरलाइंस को पीछे छोड़ दिया था.
6 महीने में कंपनी के शेयर बढ़े 50% से ज्यादा
पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों ने 102.55% का रिटर्न दिया है.पिछले 6 महीने में इसमें 50.25%, एक महीने में 18.25% और इस साल 1 जनवरी से 27.78% की बढ़ोतरी हुई है.आज यानी 10 मार्च को यह 4.73% की बढ़त के साथ 8306 रुपये पर बंद हुआ.
भारतीय विमानन बाजार में 60% हिस्सेदारी
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, भारत के विमानन क्षेत्र में इंडिगो की हिस्सेदारी 60.2% है.यात्रियों की संख्या के मामले में एयर इंडिया दूसरे स्थान पर है, इसकी हिस्सेदारी 12.2% है. हालाँकि, टाटा ग्रुप के तहत चलने वाली एयरलाइंस की कुल हिस्सेदारी 28.2% है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक