रायपुर। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में कुलपति के रूप में देश के प्रख्यात पौध प्रजनक एवं जैव प्रौद्योगिकी वैज्ञानिक डॉ. गिरीश चंदेल को नियुक्त किया गया है. पहले कृषि विश्वविद्यालय के छात्र फिर प्राध्यापक और अब कुलपति की जिम्मेदारी संभालने जा रहे डॉ. चंदेल अपनी नियुक्ति के पीछे छत्तीसगढ़ महतारी का आशीर्वाद बताया है.

डॉ. गिरीश चंदेल ने कुलपति बनने के बाद लल्लूराम डॉट कॉम से चर्चा में नियुक्ति के लिए कुलाधिपति एवं राज्यपाल अनुसुईया उइके के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कृषि मंत्री रविंद्र चौबे का आभार जताया है, साथ ही प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष सहयोग प्रदान करने वाले सभी संघ, संगठनों, शिक्षक संघ, किसानों, छात्र- छात्राओं का आभार व्यक्त किया.

डॉ. चंदेल ने आगामी लक्ष्य के संबंध में बताया कि गाँव, गाय और गोठांन आधारित कृषि अनुसंधान एवं तकनीकी प्रसार करना है. इसके साथ लोकल टू ग्लोबल सिद्धांत पर मूल्य संवर्धन आधारित रोजगारपरक शिक्षा, समग्र कृषि विकास एवं अनुसंधान हेतु प्रदेश के सम्बंधित विश्व विद्यालय, कामधेनु, उद्यानिकी विवि एवं राज्य के कृषि से संबंधित सभी विभागों से समन्वय, सहयोग एवं सहभाग के साथ-साथ अंतराष्ट्रीय, एवं राष्ट्रीय संस्थानों से छत्तीसगढ़ में कृषि विकास हेतु समन्वय स्थापित करते हुए कार्ययोजना तैयार करना है.

इसे भी पढ़ेंः नर्सिंग छात्रा से नौकरी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, पुजारी पर रेप का मामला दर्ज

डॉ. चंदेल ने बताया कि बस्तर एवं सरगुजा वनांचल में क्षेत्रोपयोगी, समयोपयोगी एवं स्थानीय रोजगारोन्मुखी शिक्षा, अनुसंधान पर कार्य करने के साथ कृषि प्रसार में छत्तीसगढ़ी सहित अन्य स्थानीय बोली भाषा एवं कृषि संस्कृति को बढ़ावा देने का प्रयास किया जाएगा. इसके साथ ही दाऊ कल्याण सिंह के दान पर स्थापित हमारे विवि में उनकी स्मृति को संजोने का काम किया जाएगा.