शब्बीर अहमद, भोपाल। इंदौर दूषित पानी से मौत मामले को लेकर एमपी कांग्रेस ने आज जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर कार्यकर्ताओं ने मंत्री, विधायकों और बीजेपी कार्यालयों के सामने घंटा बजाकर प्रदर्शन किया। इसी कड़ी में राजधानी भोपाल में भाजपा विधायक भगवान दास सबनानी और विधायक रामेश्वर शर्मा के बंगले के बाहर धरना दिया।
मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की तरफ से ऐलान किया गया था की 4 जनवरी को कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा विधायक और बीजेपी के 2023 के प्रत्याशी रहे नेताओं के बंगलों का घेराव करें। कांग्रेस के कार्यकर्ता घंटा लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे और इंदौर की घटना पर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की गई। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि अब तक जिम्मेदारों पर कार्रवाई नहीं की गई है
सांसद के बंगले का घेराव किया
राहुल शर्मा, भिंड। कांग्रेस शहर जिला अध्यक्ष पिंकी भदौरिया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सांसद के बंगले का घेराव किया और घंटा बजाकर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता इंदिरा गांधी चौराहा से रैली निकालकर सांसद बंगला पहुंचे थे। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के इस्तीफा की मांग की। पुलिस ने सांसद बंगला के बाहर बेरिकेड लगाकर कांग्रेसियों को रोक दिया।

सीधी। जिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सीधी सांसद राजेश मिश्रा व विधायक रीति पाठक के बंगले के सामने घंटा बजाकर विरोध प्रदर्शन किया। इंदौर में हुई घटना पर भाजपा के सीनियर मंत्री कैलाश विजयवर्गी के पत्रकार के पूछे गए बयान पर भी विरोध प्रदर्शन जताया। मौके पर ज्ञान सिंह जिला कांग्रेस अध्यक्ष व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

घंटा शब्द वाले बयान पर विरोध में बजाया घंटा
परवेज खान, शिवपुरी। इंदौर दूषित पानी पीने से हुई मौतों को लेकर कांग्रेस नेताओं ने भाजपा विधायक देवेंद्र जैन के घर के सामने घन्टा बजाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान विधायक घर में ही रहे। पुलिस दलबल के साथ मौके पर मौजूद रही।
प्रभाकर सोमवंशी, कटनी। जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल के निवास के बाहर प्रदर्शन किया गया। इंदौर में हुई मौत और मंत्री विजयवर्गीय के घंटा शब्द वाले बयान पर विरोध किया गया। प्रदेश में साफ पानी व पर्याप्त बिजली नहीं देने पर प्रर्दशन किया।

रवि रायकवार, दतिया। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बयान के विरोध में कांग्रेस नेता घंटा लेकर सड़क पर निकले। विजयवर्गीय और भाजपा के विरोध में जमकर नारेबाजी की। सिविल लाइन रोड पर पुलिस ने आगे जाने के पहले रोक दिया। सिविल लाइन क्षेत्र के आगे पूर्व मन्त्री नरोत्तम मिश्रा व कलेक्टर के निवास है।

सामूहिक रूप से घंटा बजाकर जताया रोष
अखिलेश बिल्लौरे, हरदा। जिला कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर हरदा में “घंटा बजाओ” विरोध प्रदर्शन किया गया, जिसमें कांग्रेस के सभी मोर्चा-प्रकोष्ठों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की कथित अशोभनीय टिप्पणी के विरोध में सामूहिक रूप से घंटा बजाकर रोष प्रकट किया गया। मोहन साईं बिश्नोई ने कहा कि इंदौर जैसी बड़ी घटना के बावजूद भाजपा के मंत्री संवेदनहीन बयान दे रहे हैं, जो पीड़ित परिवारों के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है। गंभीर मुद्दों पर सरकार की चुप्पी और गैर-जिम्मेदाराना बयानबाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भाजपा कार्यालय कमल कुंज के सामने, टिमरनी में पूर्व विधायक संजय शाह के बृजधाम स्थित निवास के सामने भी विरोध प्रदर्शन किया गया।

हाथों में घंटा लेकर शंखनाद
मुकेश सेन, टीकमगढ़। इंदौर दूषित पानी से मौत मामले को लेकर कांग्रेस ने हल्ला बोला। गांधी चौराहे से कोतवाली तक हाथों में घंटा लेकर शंखनाद किया। जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस विधायक यादवेंद्र सिंह बुंदेला, जिला अध्यक्ष नवीन साहू सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


