हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच (Indore crime branch) दो हीरा चोरों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों गरियाबंद (छत्तीसगढ़) से हीरा चोरी कर लाते थे। इसके बाद इंदौर और आस-पास के जिलों में सस्ते दामों पर बेच देते थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास इतना अधित हीरा जब्त किया की, उसे देखकर पुलिस का सिर भी चकरा गया। पुलिस ने दोनों आरपियों के पास से 55 हीरे जब्त किए हैं। जब्त हीरे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 3 लाख 51 हजार रुपए है। 

इसे भी पढ़ेः बैंक के खिलाफ धरने पर खाताधारकः बिना किसी कारण 4 लाख रुपए चार्ज वसूलने का लगाया आरोप, मामले की जांच की मांग

इंदौर क्राइम ब्रांच ने हीरे की चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दोनों आरोपी अवैध लाभ अर्जित करने की नियत से हीरे सस्ते दामों पर बेचने की फिराक में घूम रहे थे। पकड़े  गए आरोपियों के पास से कुल 55 नग हीरे और 2 मोबाइल जब्त किए गए हैं।

इसे भी पढ़ेः जावेद हबीब ‘थूककांड’: हिंदू संगठनों ने शौचालय में लगाए पोस्टर, कांग्रेस ने हबीब के फोटो लगे डस्टबिन घरों में बांटे

आरोपिय़ों से जब्त हीरे

दरसअल इंदौर क्राईम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो युवक परदेशीपुरा शिव मंदिर के पास चोरी के हीरो को ओने-पोने दामो में बेचने की फिराक में घूम रहे हैं। सूचना पर क्राईम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए मुखबिर के बताए स्थान शिव मंदिर के पास से दो आरोपियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया।

इसे भी पढ़ेः बेखौफ रेत माफियाः घर के सामने खड़ी तीन बहनों को मारी टक्कर, एक की मौत, वन विभाग की कार्रवाई से बचने चालक तेज रफ्तार से चला रहा था ट्रैक्टर

आरोपिय़ों से जब्त हीरे

पुलिस ने दोनों आरोपी से पूछताछ की तो दोनों आरोपियों ने अपना नाम तेजा उर्फ अशोक और विक्की उर्फ विक्रम बताया। दोनों आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके पास से 55 नग हीरा (खनिज पत्थर के रुप) मिले। आरोपियों से सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि गरियाबंद( छत्तीसगढ़) से होरो को चोरी कर लाया है। वहीं पकड़े गए आरोपियों से क्राइम ब्रांच ने  55 नग हीरे बरामद किए। जब्त हीरे की कीमत 3 लाख 51 हजार रुपए है। पुलिस ने माइनिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus