हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेस के इंदौर में जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय की हत्या का बाणगंगा पुलिस ने खुलासा कर दिया है। आरोपियों ने खाना लूटने के लिए डिलीवरी ब्वॉय का मर्डर कर दिया था। पुलिस ने 80 सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इधर इंदौर नारकोटिक्स विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 एमडी ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है।

खाना लूटने के लिए डिलीवरी ब्वॉय की हत्या

इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में 28 जुलाई की रात को जोमैटो में डिलीवरी ब्वॉय का काम करने वाले सुनील को कुछ लोगों ने चाकू मारकर घायल कर दिया था। जिसके बाद सुनील घायल अवस्था में खुद उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती हुआ था। हालत गंभीर होने पर निजी अस्पताल ने घायल को इंदौर के एमवायएच हॉस्पिटल में रेफर किया था। जहां इलाज के दौरान सुनील की मौत हो गई थी। पुलिस ने पूरे मामले में हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। चाकू लगने के बाद सुनील ने घायल अवस्था में पुलिस को अपने बयान दर्ज करवाए थे। जिसमें सुनील ने बताया था कि वह बाणगंगा थाना क्षेत्र के करोल बाग में जोमैटो की डिलीवरी देने जा रहा था। उसी समय कुछ युवकों ने उसे रोककर उससे पैसे छीनने की कोशिश की और इसका विरोध करने पर चाकू मार दिया।

एसएएफ जवान पर रेप का केस दर्जः एक साल तक रहे लिव-इन-रिलेशनशिप में, शादी का दबाव बनाया तो युवती को छोड़ दिया

6 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश की, लेकिन कोई सुराग ना मिलने पर पुलिस ने आरोपियों पर 30 हजार का इनाम घोषित किया। साथ ही क्षेत्र में लगे 80 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने इस घटना को अंजाम देना कबूला है। आरोपी चेतन ने बताया कि घटना के दिन वह उसके साथी विशाल मेवाड़ी, अर्जुन, अजय मेवाड़, कल्लू और सचिन अंधेरे में बैठकर शराब और गांजे का नशा कर रहे थे। उसी समय रात 11:30 बजे एक युवक उन्हें मोटरसाइकिल पर आता दिखाई दिया और उसे लूटने की नियत से विशाल ने चाकू अड़ा दिया और रुपए छीन ना चाहा, नहीं देने पर उस पर चाकू से हमला कर दिया। घायल होने के बाद उसके जेब से 4000 रूपए और खाने का सामान लूट कर भाग गए थे।

स्कूल में सोते हुए प्राचार्य का फोटो वायरल: शिक्षा विभाग ने नहीं की कार्रवाई, प्रिंसिपल पर गेस्ट टीचर को हटाकर भतीजे को नियुक्त करने का भी आरोप

30 ग्राम एमडी के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

इंदौर नारकोटिक्स विभाग ने तीन ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है। दरअसल नारकोटिक्स विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नौलखा चौराहे के पास एमडी ड्रग्स लेकर एक युवक आने वाला है। सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और वहां से कादिर शेख नामक युवक को हिरासत में लिया। तलाशी लेने पर उसके पास 20 ग्राम एमडी मिली। कादिर से पूछताछ के बाद पुलिस ने बड़वानी के गोलू और कुक्षी के वसीम खान को भी गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों से भी 10 ग्राम एमडी ड्रग बरामद की गई है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

रेप का मामला: मिर्ची बाबा को कोर्ट ने 22 अगस्त तक ज्यूडिशियल रिमांड में भेजा, संतान प्राप्ति का झांसा देकर महिला से किया था दुष्कर्म

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus