हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) शहर में पिछले दिनों एक छात्रा ने डीसीपी सूरज वर्मा (DCP Suraj Verma) से शिकायत की थी कि एक कंपनी ने उनके साथ धोखाधड़ी की है। जिस पर पुलिस ने कंपनी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इधर शहर के भवर कुआं थाना क्षेत्र में मौजूद एक अस्पताल में बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाते हुए तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया। मामने में पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार आरोपियों की तलाश कर रही है।
वादे पूरे नहीं होने से छात्रा नाराज
इंदौर में छात्रा से धोखाधड़ी का मामला विजय नगर थाना क्षेत्र का है। पिछले दिनों छात्रा ने अपने साथियों के साथ डीसीपी सूरज वर्मा को शिकायत की थी। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मल्टी लेवल मार्केटिंग के कर्ताधर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीड़िता ने आरोप लगाया था कि उन्होंने मेंबर जोड़ते समय जो वादे किए थे वह बाद में झूठे निकले। इसके बाद पीड़ित लोगों ने शिकायत की। जांच के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है। विजय नगर थाने में पीड़िता माही की शिकायत पर आरोपी अंकित जाट, अजय मालवीय, अजय जाट और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों का मेदांता अस्पताल के पीछे शीतल नगर में एचआईजी मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नाम से दफ्तर है। आरोपी मल्टी लेवल मार्केटिंग का काम करते हैं।
वह कंपनी में लोगों को जोड़ने के बाद उनसे अन्य लोगों से निवेश कराते हैं। इसके बदले में उन्हें कॉस्मेटिक व अन्य सामान देने का लालच दिया गया था। हालांकि बाद में घटिया स्तर के कपड़े दिए गए। इसी को लेकर कुछ निवेशकों में गुस्सा था। उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने पैसा देने से इंकार कर दिया। उनका कहना था कि कंपनी की पॉलिसी के अनुसार ही पैसा वापस लौटाया जाएगा। इसके बाद फरियादियों ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को की और पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में कई और पीड़ित भी शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंच सकते हैं।
वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश: 9 बाइक सहित 3 आरोपी गिरफ्तार, इस तरह पुलिस ने पकड़ा
लेनदेन की विवाद में तोड़फोड़
इधर, शहर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र में मौजूद गौरव अस्पताल में आरोपी कुंदन ठाकुर जो कि मेडिकल संचालक है और अस्पताल में ही मेडिकल शॉप का संचालन करता है। इसी को लेकर अस्पताल प्रबंधक और उसका लेन-देन को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि मेडिकल संचालक कुंदन ठाकुर ने बेसबॉल के डंडे से अस्पताल में तोड़फोड़ कर दी। इसी के साथ आरोपी ने आईसीयू में जाकर डॉ इंद्रजीत दिवाकर से भी हाथापाई की और अभद्रता की।
वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में मेडिकल संचालक की पूरी घटना कैद हो गई। जिसके आधार पर फरियादी ने भंवरकुआं पुलिस थाने में मामल की शिकायत की । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ तोड़फोड़ सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि विवाद के दौरान कुंदन ठाकुर ने कुछ और लोगों को भी घटनास्थल पर बुला लिया था और वे भी जमकर तोड़फोड़ किए।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक