हेमंत शर्मा, इंदौर। एमटीएच हॉस्पिटल में सुरक्षा के नाम पर इजाइल फोर्स प्राइवेट लिमिटेड के गार्डों की दबंगई खुलकर सामने आ गई है। अस्पताल में अपनी पत्नी के साथ बच्चे को वैक्सीन लगवाने पहुंचे एक व्यक्ति के साथ गार्ड ने बेरहमी से मारपीट कर दी। परिजन इलाज के लिए अस्पताल आए थे, लेकिन सुरक्षा गार्ड की गुंडागर्दी ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। 

बताया जा रहा है कि मामूली बात पर गार्ड ने पहले अभद्रता की और फिर हाथापाई करते हुए मारपीट कर दी। घटना की शिकायत मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित गार्ड को गिरफ्तार कर थाने में बंद कर दिया। अस्पताल प्रशासन ने भी घटना को गंभीर मानते हुए इजाइल फोर्स प्राइवेट लिमिटेड की तैनाती और उनके गार्डों के व्यवहार पर सवाल उठाए हैं। 

एजेंसी पर आरोप है कि बिना उचित ट्रेनिंग और बिना वेरिफिकेशन के गार्डों को अस्पताल में तैनात किया जा रहा है, जिससे मरीजों और परिजनों की सुरक्षा पर सीधा खतरा पैदा हो रहा है। अभी एजेंसी की शिकायत सीधे एमजीएम मेडिकल कॉलेज के दिन अरविंद गंगोरिया से की जा रही है जिसके बाद देखना होगा कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज प्रशासन एजेंसी पर किस तरह की कार्रवाई करता है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H