चंकी बाजपेयी, इंदौर। भोपाल से पुणे जा रही बस में नेशनल शूटर के साथ छेड़छाड़ मामले में बस ड्राइवर और कंडक्टर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि चलती बस में महिला खिलाड़ी से बैड टच किया गया है। पीड़िता ने इसकी शिकायत इंदौर के राजेंद्र नगर थाना में की थी।
इंदौर में ऑस्ट्रेलिया महिला खिलाड़ियों के साथ हुई छेड़छाड़ के बाद महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हुए। यह मामला अभी थमा नहीं की एक और घटना शहर में सामने आई। जिसमें नेशनल शूटिंग कंपटीशन में हिस्सा लेने आई महिला खिलाड़ी के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई। बताया जा रहा है कि महिला से बैड टच की हरकत भोपाल से ही शुरू हो गई थी। जैसे-जैसे बस इंदौर की तरफ बढ़ी स्थिति और असहज होती गई।
इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र पहुंचते ही बस पुलिस चेकिंग पॉइंट के पास से गुजरी। पुलिस को देखकर हिम्मत जुटाई और बस रुकवाकर तुरंत शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही बस में हड़कंप मच गया। इस पूरे मामले में नेशनल शूटर खिलाड़ी ने एक शिकायती आवेदन दिया था। जिसके आधार पर पुलिस ने शिकायत दर्ज की। वहीं बस ड्राइवर अरविंद वर्मा, हेल्पर परमिंदर गौतम और दीपक मालवीय को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

