हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में लावारिस हालत में मिले हैंड ग्रेनेड को बम निरोधक (BDDS) दस्ते ने डिस्पोज कर दिया है और उसे जांच के लिए भेजा गया है। इसके साथ ही जांच भी शुरू कर दी गई है।

जैन मंदिर में हुई चोरी का खुलासा: चोरों ने नाले में छिपाकर रखी थी मंदिर से चुराई दान पेटी और मूर्तियां, एक आरोपी गिरफ्तार, तीन फरार

बता दें कि शनिवार रात द्वारकापुरी क्षेत्र के राजा रमन्ना प्रौद्योगिकी केंद्र से डेढ़ किलोमीटर र दूरी पर एक हैंड ग्रेनेड लावारिस हालत में मिला था, जिसकी सेफ्टी पिन भी निकली हुई थी। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई थी। जिसके बाद बम निरोधक दस्ते ने सुरक्षित तरीके से उसे निष्क्रिय कर दिया है।  

MP Board Exams 2024: 10वीं बोर्ड परीक्षा का पहला पेपर आज, नकल-पेपर लीक पर रहेगी सख्ती, केंद्राध्यक्ष भी नहीं कर सकेंगे ये काम

बीडीएस के इंचार्ज खलिद मुश्ताक ने बताया कि हैंड ग्रेनेड फटा नहीं था, इसलिए उसे सुरक्षित ले जाकर नष्ट किया गया है। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करवाई गई है। उन्होंने आशंका जताई कि यह ग्रेनेड आर्मी रेंज की है। कई बार प्रैक्टिस में ऐसे ग्रेनेड ब्लास्ट नहीं होते हैं एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि कई बार कबड्डी आर्मी रेंज के आसपास से कबाड़ में इस तरह के बम या उससे निकलने वाला पदार्थ उठा लाते हैं। पुलिस इलाके में काबड़ीयो की सूची बनाकर उनसे पूछताछ करने में जुटी हुई है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H