हेमंत शर्मा,इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित बेलेश्वर महादेव मंदिर में बावड़ी की स्लैब गिरने से 36 लोगों की मौत हुई थी. मौत के बाद नगर निगम ने अवैध निर्माण सहित जन सहयोग से बने मंदिर पर बुलडोजर चला दिया था. आज हनुमान जयंती पर पटेल नगर के निवासियों ने जिला प्रशासन और नगर निगम को सद्बुद्धि देने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया.
दरअसल 30 मार्च को इंदौर के पटेल नगर स्थित बेलेश्वर महादेव मंदिर में बावड़ी की स्लैब गिरने से 36 लोगों की गिरने से मौत हो गई थी. इसके बाद 18 लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला था. जिसमें एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सेना ने मिलकर रेस्क्यू किया था. जिसके बाद एक के बाद एक 36 शव बावड़ी से बाहर निकाले थे. इसको लेकर रहवासियों का लगातार आक्रोश सामने आ रहा था.
नगर निगम और जिला प्रशासन ने लगातार शिकायत करने के बाद भी किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की. घटना होने के 3 दिन बाद नगर निगम ने बावड़ी को बंद कर पास में बने अवैध निर्माण को तोड़ने का काम शुरू किया. साथ ही बावड़ी से सटकर बने नए निर्माण को भी नगर निगम ने ध्वस्त कर दिया. नगर निगम ने जनसहयोग से बने नए मंदिर को भी अवैध मानकर उस पर बुलडोजर चला दिया. जिसके बाद खासा आक्रोश देखने को मिला.
कुछ रहवासी जिन्होंने अपने परिजनों को खोजा उनका भी विरोध था कि जिस मंदिर को जन सहयोग से बनाया गया है, उस पर नगर निगम गलत तरीके से बुलडोजर चला रहा है. बावड़ी में हादसा हुआ था तो नगर निगम और जिला प्रशासन को बावड़ी को खत्म करने का काम करना था, लेकिन अपनी गलतियों को दबाने के लिए प्रशासन और नगर निगम पास के निर्माण को भी तोड़ रहा है. जिसके बाद आज गुरुवार को रहवासियों ने मिलकर बजरंगबली की तस्वीर रखकर हनुमान चालीसा का पाठ किया. जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों के लिए सद्बुद्धि की प्रार्थना की.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक