हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में मेट्रो प्रोजेक्ट का काम तेजी से चलता हुआ नजर आ रहा है । पिछले दिनों अंडरपास को लेकर टेंडर निरस्त कर दिए गए थे। लेकिन अब टेंडर जारी करने की प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी गई है। फीडिंग एजेंसी एशियाई डेवलपमेंट बैंक ने कुछ कमियां बताई है। टेंडर में उन कमियों को पूरा करने के बाद टेंडर जारी कर सकती हैं। इस प्रक्रिया के चलते थोड़ी देर हो सकती है।

आस्था स्पेशल ट्रेन के सामने डीप ट्रॉली आने का मामलाः मंडल इंजीनियरिंग, सिग्नल, ऑपरेटरिंग विभाग के साथ आरपीएफ को नोटिस जारी, दो लोग सस्पेंड

अफसर का अनुमान है कि अक्टूबर नवंबर से काम शुरू हो जाएगा। पिछले दिनों मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने अंडरग्राउंड मेट्रो बनाने के लिए टेंडर जारी किए थे। हाई कोर्ट से एयरपोर्ट तक 8 किलोमीटर लंबे हिस्से में अंडर ग्राउंड मेट्रो बनाने के लिए इसमें लागत 2550 करोड़ रुपए की आएगी। इसमें 7 अंडर ग्राउंड मेट्रो स्टेशन निर्माण का काम किया जाएगा। जिसमें इंटीरियर काम भी शामिल है। यह स्टेशन ,रजवाड़ा , छोटा गणपति , बड़ा गणपति रामचंद्र नगर , कॉलोनी नगर और एयरपोर्ट तक बनेंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H