हेमंत शर्मा/यादवेन्द्र सिंह, इंदौर/खरगोन। इंदौर पुलिस (Indore Police) ने कपास फसल के बीच गांजे की खेती (hemp crop) करने का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने ग्राम बडकी चौकी (खरगोन जिला) में कार्रवाई करते हुए 30 लाख रुपए के 3 क्विंटल गांजे की फसल को जब्त किया है। वहीं मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ थाना तेजाजीनगर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इसे भी पढ़ेः व्यापमं घोटाले का खुलासा करने वाले आशीष चतुर्वेदी के अपहरण की कोशिश, पुलिस ने दर्ज किया मामला
दरअसल इंदौर पुलिस आयुक्त हरिनारायण चारी मिश्र ने इंदौर शहर में नशाखोरी की लत पर अंकुश लगाने और नशा कर अपराध करने की की वारदातों पर अंकुश लगाने के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। बुधवार को तेजाजीनगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की दो लोग बाइक पर गांजा लेकर सिमरोल से तेजाजीनगर की तरफ से आ रहे है।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस बताए स्थान पर सघन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान बाइक क्रमांक- MP 09 XA 1324 से आते दो लोग दिखे। पुलिस ने दोनों को पकड़कर पूछताछ की। दोनों ने अपना नाम रामदास मालीवाड पिता मुन्नालाल मालीवाड, निवासी ग्राम मेंडल थाना सिमरोल (इंदौर) और राहुल बारिया पिता भगवानसिंह बारिया निवासी निवासी ग्राम मेंडल थाना सिमरोल इंदौर होना बताया। बदमाशों की तलाशी लेने पर 4 किलो 200 ग्राम गांजा मिला।
आरोपियों ने पूछताछ में खरगोन जिले के बलवाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम बड़की चौकी में गांजे की खेती करना स्वीकार किया। आरोपी को बताए जगह पर पहुंची तो उसकी आंखें फटी की फटी रह गई। दरअसल कपास फसल के बीच में गांजे की खेती की जा वही थी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुँचकर आरोपी किसान के खेत से 130 हरे गांजे के पौधे जब्त कर नष्ट कर दिया। नष्ट गांजे का वजन करीब 3 क्विंटल था। गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 30 लाख रुपए है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर इनके नेटवर्क का पता लगा रही है। बलवाड़ा पुलिस को पूरा गांजा सौंपा गया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक