मोसीम तड़वी, बुरहानपुर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में प्रवासी भारतीय दिवस (Indore Pravasi Bhartiya Sammelan) और उसके बाद होने वाली इन्वेस्टर्स समिट से बुरहानपुर के टेक्सटाइल उद्योगपतियों (textile industrialists of Burhanpur) में ना केवल उत्साह है बल्कि इससे इन्हें काफी उम्मीदें भी है। इस समिट में एक दर्जन से अधिक टेक्सटाइल उद्योगपति शामिल होंगे।

टेक्सटाइल उद्योगपतियों सैय्यद फरीद का मानना है इस बार सीएम शिवराज सिंह चौहान की व्यक्तिगत रूचि से बुरहानपुर में उद्योग के क्षेत्र में अधोसंरचनात्मक विकास हुआ है। बुरहानपुर में तीन टेक्सटाइल क्लस्टर लगभग तैयार हो चुके हैं साथ ही पिछली इन्वेस्टर समिट में बदलाव करते हुए सरकार ने बायर सेलर मीटर रखी है। इससे एमपी में जिस उद्योगपति की जिस क्षेत्र में निवेश की इच्छा है वह सीधे उन उद्योगपतियों से संवाद करेंगे।

ये भी पढ़ें- अश्लील VIDEO बनाकर ढाई साल तक किया रेप: पीड़िता बोली- आरोपी ने 5 लाख रुपए भी लिए, VHP कार्यकर्ताओं ने मामले को बताया लव जिहाद

ये भी पढ़ें- प्रवासी भारतीय सम्मेलन: CM शिवराज ने गाया गीत, प्रवासियों ने 56 दुकान का चखा स्वाद, कहा- ये दबाके खाओ महोत्सव है

इससे यह उम्मीद जताई जा रही है कि बुरहानपुर में टेक्सटाइल के क्षेत्र में बडा निवेश हो। उद्योग की दृष्टि से बुरहानपुर में रोड कनेक्टिविटी, रेल कनेक्टिविटी, सस्ता लेबर मौजूद है। आने वाले दिनों में बुरहानपुर चारों तरफ से नेशनल हाइवे से घिरने वाला है। इससे निवेशकों का काफी आसानी होगी।

ये भी पढ़ें- नशे का सौदागर गिरफ्तार: 20 लाख की स्मैक बरामद, DRM ऑफिस के पास ग्राहक के इंतजार में खड़ा था आरोपी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus