हेमंत शर्मा,इंदौर। मप्र के इंदौर में मंगलवार को गौरव दिवस मनाया गया. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नर्सिंग वाटिका में कोरोना में माता पिता को खोने वाले बच्चों से संवाद किया. मुख्यमंत्री ने लोधी पूरा में आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए ढेला लेकर निकले और खिलौने इक्कठे किए. इंदौर के दान दाताओं ने खिलौनों के साथ 8 करोड़ 50 लाख के चेक भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सौंपे. इंदौर गौरव दिवस के आयोजन पर नेहरू स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रम भी हुआ. मनोज मुंतशिर और श्रेया घोषाल ने समा बांधा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी एक गीत गाया.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को इंदौर स्थित लोधीपुरा की एक नंबर गली से आंगनवाड़ी गोद लेने अभियान के तहत ठेला लेकर निकले. इस दौरान उन्हें यहां की जनता ने खुले हाथों से खिलौने के अलावा सामग्री और उपहार भेंट की. यहां के नागरिकों ने 8 करोड़ 50 लाख की राशि के चेक भी प्रदान किए. अडॉप्ट ऍन आंगनवाड़ी सुपोषित और शिक्षित भविष्य के लिए इस अभियान में छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी गुल्लक भी दान में दी. लोधीपुरा की तंग गली से मुख्यमंत्री जब ठेला लेकर निकले तो यहां की माता-बहनों ने 2-2 व 3-3 मंजिला गैलरी और खिड़कियों से खूब फूल बरसाए. गली में कोई हाथों में खिलौने तो कोई एलईडी, पंखे, पुस्तकें, कपड़े, पानी की केन, टेडीबियर, हाथी घोड़े तो कोई बैग दान करने के लिए निकल पड़े.

इस अभियान में नागरिकों ने तरह-तरह के खिलौने और उपहार भेंट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. मुख्यमंत्री ने लोधीपुरा के नरसिंह बाजार से शीतला माता बाजार तक ठेला चलाकर सामग्री एकत्रित की. सामग्री की इतनी मात्रा थी कि मुख्यमंत्री को कहना पड़ा कि सामग्री को वाहनों में ही रहने दें. इसे कलेक्टर के निर्देशों पर आंगनवाड़ियों तक पहुंचाया जाएगा. शीतला माता बाजार में बनाये गए मंच से सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मैं अभिभूत हूं, एक आव्हान पर इतनी सामग्री आ गई. वास्तव में इंदौर अद्भुत शहर है.

MP Rajya Sabha Elections: मप्र में राज्यसभा के लिए भाजपा-कांग्रेस के तीनों प्रत्याशियों का निर्विरोध चुना जाना तय, बीजेपी ने पहली बार महिलाओं को दी दोनों सीटें

मुख्यमंत्री चौहान ने संबोधन के दौरान कहा कि आंगनवाड़ियों के कई बच्चे अंडरवेट है, वो कुपोषण के शिकार है. यह सिर्फ आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी नहीं है. इसलिये समाज से आव्हान करने निकला हूं. इंदौर की जनता से आव्हान है कि वे अपने जन्मदिन सालगिराह या किसी खुशी के अवसर पर कुपोषित बच्चों को दूध या केला खिलाये. साथ ही सक्षम जिले अन्य पिछड़े हुए जिलों के लिए सामग्री भेंट करें.

इंदौर गौरव दिवस का आयोजन इंदौर के नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर, कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट, बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और सांसद शंकर लालवानी मौजूद रहे. कार्यक्रम में मनोज मुंतशिर और श्रेया घोषाल ने समा बांधा. इसी दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी एक गीत ‘नदियां चले चले रे धारा तुझको चलना होगा’ गाया.

31 मई को मां अहिल्या देवी की जयंती पर इंदौर का जन्मदिन मनाने का निर्णय लिया गया. इंदौर का जन्मदिन इंदौर गौरव दिवस के रूप में मनाया गया. कार्यक्रम में मनोज मुंतशिर ने मां पर कविताएं सुनाकर समा बांध दिया. वही श्रेया घोषाल ने अपने गीतों से इंदौरवासियों को खुश कर दिया. इसी दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी एक गीत की प्रस्तुति दी. मुख्यमंत्री ने घोषणा की इंदौर में स्थित संगीत महाविद्यालय को और विकसित किया जाएगा. इसके साथ ही स्वर कोकिला लता मंगेशकर के नाम पर इंदौर में ऑडिटोरियम भी बनाया जाएगा.

मध्यप्रदेश: नगरीय निकाय चुनाव के लिए आरक्षण प्रक्रिया पूरी, आज हो सकती है चुनाव की घोषणा, चुनावी ड्यूटी से कुछ अधिकारी-कर्मचारियों को मिलेगी राहत

इसी दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इंदौर को भिक्षुक मुक्त बनाने के लिए अभियान चलाए जाएंगे. इसके साथ ही इंदौर का धन्यवाद करते हुए कहा कि इंदौर देश में अपना नाम रोशन कर रहा है. इंदौर खान पान के लिए जाना जाता है. यहां मैंने भी बैंजो खाया. इसके साथ ही आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए ठेला लेकर निकला, तो दान दाताओं खिलौनों के साथी ही 8 करोड़ 50 लाख के चेक भी दिए. इसके साथ ही आंगनवाड़ी में बच्चों के लिए खिलौने, एलईडी और पंखे भी दानदाताओं ने दान दिए.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus