हेमंत शर्मा,इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र स्थित दिग्विजय नगर मल्टी के सामने खाली प्लॉट में बने गड्ढे में बच्चे का शव मिलने से सनसनी फैल गई. आशंका है कि यह बच्चा अपने कुछ साथियों के साथ यहां नहाने पहुंचा था और हादसे का शिकार हो गया. जिस जगह यह हादसा हुआ उसके ठीक सामने ही उसका घर भी था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरु कर दी. शुरुआती पड़ताल में मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले. इससे किसी प्रकार की अनहोनी की आशंका से इंकार कर हादसे के बिंदु पर ही जांच की जा रही है.

#BoycottBrahmastra: एमपी से शुरू हुआ रणबीर-आलिया की मूवि ‘ब्रह्मास्त्र’ का बॉयकॉट, बीजेपी मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने किया ट्वीट, 9 सितंबर को होगी रिलीज

दरअसल 8 वर्षीय बच्चा बादल एक दिन पहले से घर से गायब था. इसकी जानकारी परिजनों ने पुलिस को नहीं दी थी. बादल अपने परिजनों को घर से घूमने जाने का कहकर निकला था. जब शाम तक वह घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों को लगा की रात के वक़्त शहर के विभिन्न इलाको में निकलने वाली झांकी में शामिल होने वह चला गया होगा. सुबह तक वह वापस घर नहीं पहुंचा, तब आसपास बच्चे को तलाश ही रहे थे कि किसी ने घर के ही सामने खाली प्लॉट बने एक गड्ढे में लाश मिलने की सूचना दी.

नौकरानी का बेटा निकला मास्टरमाइंड: होटल कारोबारी पर चाकू से हमला कर लूट करने वाले 4 बदमाश मथुरा से गिरफ्तार

सूचना पर बादल के पिता राजेश और उसकी मां मौके पर पहुंचे. उन्होंने शव के पास पड़े कपड़े और चप्पल देखकर उसकी पहचान की. बच्चे का शव देखते ही परिजन बेसुध हो गए. मृतक नग्न अवस्था में गड्ढे में मिला. इससे प्रतीत होता है कि वह खुद ही कपड़े उतार कर उस पानी भरे हुए गड्ढे में नहाने के उद्देश्य से उतरा था. लेकिन पानी और गहराई अधिक होने से वह तैर नहीं पाया और पानी में डूब गया. शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus