हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश में एक तरफ जहां कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ रही है, वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में कई जिलों को पूरी तरह से अनलॉक भी किया जा रहा है. इसी अनलॉक की प्रक्रिया में इंदौर को भी पूरी तरह अनलॉक किया जा सकता है. शहर को अनलॉक करने को लेकर शुक्रवार को क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक हुई. जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि पूरी तरह अनलॉक की गाइडलाइन देर रात तक जारी हो जाएंगे.
इसे भी पढ़ें ः शर्मनाक: पत्थरों के नीचे दबा मिला जीवित नवजात शिशु, पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती
बता दें कि इंदौर के रेसिडेंसी कोठी पर क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक हुई. जिसमें फैसला लिया गया कि पूरे शहर को अनलॉक किया जाएगा. जिले के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट बैठक में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि शहर में अब पॉजिटिविटी रेट बहुत कम हो गई है. इस कारण बाजारों को खोलना चाहिए. इस पर जिला प्रशासन ने भी सहमति दी है, लेकिन कुछ गतिविधियां अभी प्रतिबंधित रहेंगी.
इसे भी पढ़ें ः OMG! यहां हुआ ऐसा भयानक सड़क हादसा कि कार के हो गए दो टुकड़े, हुई 3 की मौत
प्रभारी मंत्री के मुताबिक समाजिक, राजनीतिक ,संस्कृति, खेल बड़े आयोजन में जनसमूह एकत्रित होता हैं, वे फिलहाल प्रतिबंधित रहेंगे. इसके अलावा स्कूल कॉलेज, शैक्षणिक कोचिंग संस्थान, ऑनलाइन क्लासेस चल सकेंगे. सभी सिनेमाघर शॉपिंग मॉल खोले जाएंगे. स्विमिंग पूल, पिकनिक स्पॉट ऑटो डील सभागृह , सभी धार्मिक पूजा स्थल पर 4 से अधिक व्यक्ति उपस्थित नहीं रह पाएंगे. अति आवश्यक वस्तु देने का काम पहले जैसे नियम बनाए गए थे, उसी के तहत शहर को अनलॉक किया जा रहा है. हालांकि अभी पूरी बैठक के बाद कलेक्टर मनीष सिंह एक विस्तृत आदेश जारी करेंगे. जिसमें गाइड लाइन के बारे में भी जानकारी दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें ः BREAKING: MP में 24 घंटे में मिले 397 कोरोना संक्रमित मरीज, 35 की हुई मौत, देखिए जिलेवार आंकड़े
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक