इंदौर। इंदौर के रहने वाले सुयश दीक्षित ने कमाल कर दिया है. उन्होंने अपना नया देश बना लिया है और खुद को वहां का राजा घोषित कर दिया है. साथ ही अपने पिता को उन्होंने प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और मिलिट्री हेड बनाया है.
देश का नाम- ‘किंगडम ऑफ दीक्षित’
सुयश दीक्षित ने अपने देश का नाम ‘किंगडम ऑफ दीक्षित’ रखा है. ये जगह सूडान और मिस्र के बीच में है और करीब 800 वर्ग मील यानि 2,072 स्क्वॉयर फीट के क्षेत्र में है. यहां सुयश ने अपना झंडा भी गाड़ दिया है. ये एक ऐसी जगह है, जिस पर न तो सूडान का हक है और न तो मिस्र का.
संयुक्त राष्ट्र से मांग
सुयश ने संयुक्त राष्ट्र से मांग की है कि उन्होंने जो देश बनाया है, उसका मालिकाना हक उन्हें दिया जाए.
सुयशपुर होगी राजधानी
सुयश ने फेसबुक अकाउंट पर जानकारी शेयर की है. उसने लिखा है कि उनके देश किंगडम ऑफ दीक्षित की राजधानी सुयशपुर होगी. वो खुद इस देश के राजा होंगे, जबकि प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और मिलिट्री हेड उनके पिता होंगे. उनके देश का राष्ट्रीय पशु छिपकली होगा. इस देश की नागरिकता लेने के लिए उन्होंने एक वेबसाइट भी बनाई है, जिसका वेब एड्रेस है- https://kingdomofdixit.gov.best/
कौन हैं सुयश?
सुयश मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के रहने वाले हैं. वे एक सॉफ्टीनेटर कंपनी के सीईओ हैं. उनकी पढ़ाई-लिखाई इंदौर के गुरु हरिकिशन पब्लिक स्कूल से हुई है. सुयश को घूमने का बहुत शौक है. उन्होंने जिस जगह को अपना देश घोषित किया है, वो पूरा रेगिस्तान है और उसका नाम बीर ताविल है.