रायपुर. आरएसएस कार्यकारी मंडल के सदस्य इंद्रेश कुमार ने बड़ा बयान दिया है. रायपुर में संवाददाताओं ने उनसे जम्मू के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला और ऋषि कपूर के पीओके पर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया चाही तो इंद्रेश ने बेदह तल्ख शब्दों में दोनों की आलोचना की.
इंद्रेश ने कहा कि फारुख अब्दुल्ला पाकिस्तान प्रेमी हैं. वो हिदुंस्तान का खाते है पाकिस्तान की गाते हैं. उन्होंने कहा कि ये लोग कभी भी देश से गद्दारी कर सकते हैं. ये लोग बईमान है.
इंद्रेश ने कहा कि अब्दुल्ला खलनायक बन गए हैं. उन्होंने सरकार से मांग की है कि फारुख की संसद सदस्यता खत्म करे. उन्होंने कहा उनकी संसद में सदस्यता रद्द की जाए. इंद्रेश यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि कोर्ट को चाहिए कि उनकी नागरिकता भी रद्द की जाए. उन्होंने फारुख को सलाह दी है कि उन्हें पाकिस्तान से प्रेम है तो पाकिस्तान चले जाए.
गौरतलब है कि फारुख अब्दुल्ला ने बयान देकर कहा था कि पीओके पाकिस्तान का है और इसे पाकिस्तान से कोई नहीं ले सकता. इस बयान का समर्थन फिल्म स्टार ऋषि कपूर ने भी किया था. इसे लेकर दोनों पर हमला हो रहा है.