हेमंत शर्मा, रायपुर। उद्योगपति प्रवीण सोमानी अपहरण कांड की गुत्थी सुलझाने वाली टीम को गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया है. गृह मंत्री ने आईजी सहित तत्कालीन एसएसपी और पूरी टीम को ढाई लाख रुपए नकद इनाम का वितरण किया.

टीम में शामिल सभी सदस्यों को उनके द्वारा किये गए कार्य के लिए अलग-अलग वर्गों में राशि का आवंटन हुआ है. आईजी डॉ आनंद छाबड़ा, एसएसपी आरिफ शेख, एएसपी पंकज चंद्रा, तारकेश्वर पटेल समेत सभी सीएसपी, टीआई, प्रधान आरक्षक और आरक्षक को नकद पुरस्कार राशि का आवंटन हुआ है. पुलिस मुख्यालय ने पूरी टीम की सूची जारी की है.

इसे भी पढ़े- प्रवीण सोमानी अपहरण कांड : पुलिस ने एक और फरार आरोपी को यूपी से किया गिरफ्तार, आरोपी डॉक्टर की यह थी भूमिका

अपहरण कांड की गुत्थी सुलझाने पर गृहमंत्री ने नकद इनाम देने की घोषणा की थी.

बता दें इसी साल 8 जनवरी को उद्योगपति प्रवीण सोमानी सिलतरा स्थित अपनी फैक्ट्री से घर के लिए निकला था. लेकिन रास्ते में ही उसका अपहरण कर लिया गया. मामले में छानबीन के बाद उसके यूपी में होने का पता चला था. खुद एसपी आरिफ शेख यूपी जाकर सोमानी को अपहरणकर्ताओं से छुड़ा कर रायपुर वापस लाए थे. इस मामले में पुलिस 6 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें राजधानी 

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें