चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने पंजाब ग्राउंड वॉटर रेगुलेशन एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी को राज्य के उद्योगों और व्यापारिक संस्थानों को बिल अदा करने पर भूजल के इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है. अथॉरिटी सचिव अरुणजीत सिंह मिगलानी ने इसकी पुष्टि की है. अथॉरिटी जल्द ही इसका नोटिफिकेशन जारी कर देगी.

पंजाब ग्राउंड वॉटर रेगुलेशन एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ने तय की दरें

सरकार की मंजूरी मिलने के बाद राज्य के उन ब्लॉकों में भी नए उद्योग लगाने और पुराने उद्योगों का विस्तार हो सकेगा, जहां भूजल बहुत अधिक स्तर तक गिर चुका है. भूजल को निकालने के बदले उद्योगों और व्यापारिक संस्थानों को अथॉरिटी को बिल का भुगतान करना होगा. इस पैसे को अथॉरिटी भूजल को रिवाइव करने की योजनाओं पर खर्च करेगी.

पंजाब में हैंड ग्रेनेड, पिस्टल और कारतूस बरामद, पाकिस्तान से निकला कनेक्शन

 

Green, Yellow और Orange तीन जोन में बांटी गई इंडस्ट्री

गौरतलब है कि इससे पहले डार्क जोन में उद्योग लगाने या पुराने उद्योगों के विस्तार के लिए केंद्रीय भूजल अथॉरिटी से मंजूरी लेनी पड़ती थी, लेकिन क्रिटिकल डार्क जोन में ऐसा करने की मंजूरी नहीं मिल रही थी. अब सरकार ने भूजल के लिए पैसा अदा करके नए उद्योग लगाने और पुराने के विस्तार के लिए बीच का रास्ता खोल दिया है.

पंजाब: 3 अक्टूबर को होगी मेरिटोरियस स्कूलों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा

 

अथॉरिटी ने उद्योगों और व्यावसायिक संस्थानों को बड़े, मध्यम और छोटे के रूप में पहचान करने के बजाए इसे पानी की खपत पर छोड़ दिया है. इसके लिए ग्रीन, यलो और ऑरेंज तीन जोन बनाए गए हैं. पहले 300 क्यूबिक मीटर भूजल के प्रयोग पर कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा. इसके बाद लगने वाली दरें तय कर दी गई हैं.

ground water बचाने पर बिल में छूट

अथॉरिटी ने इस बात का प्रावधान किया है कि अगर उद्योग भूजल बचाएंगे, तो बिल में छूट भी दी जाएगी. इसके लिए प्रति क्यूबिक मीटर 2.5 रुपए की छूट दी जाएगी, लेकिन इसकी भी एक सीमा तय होगी.

Sukhbir Badal, Harsimrat and Several Detained During Protest

घरेलू और कृषि क्षेत्र को छूट

अथॉरिटी के सचिव अरुणजीत सिंह मिगलानी ने कहा कि घरेलू क्षेत्र में व्यक्तिगत घर और कृषि को इससे बाहर रखा गया है, लेकिन अगर कोई कॉलोनी है तो उसके मालिक को भूजल दोहन पर पैसा देना होगा. गुरुद्वारों, मंदिरों और अन्य धार्मिक स्थलों को भी छूट रहेगी. पंजाब में भूजल स्तर लगातार गिरता जा रहा है. भूजल बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब में भूजल का दोहन 165 प्रतिशत तक पहुंच गया है. 150 में से 109 ब्लॉक में भूजल का दोहन अत्यधिक मात्रा में हो रहा है.

PM at SCO Summit: Flags Radicalization and Eradication of Extremism

जानिए जोन और दरों का हिसाब-

दरें- जोन खपत 300 से 1500 तक 1500 से 50000 तक 15000 से 75000 तक 75000 से ज्यादा
(खपत क्यूबिक मीटर और दर प्रति क्यूबिक के हिसाब से)

ग्रीन जोन : जितना पानी हर साल रीचार्ज होता है और उतने पानी का ही दोहन होता है. दर 4 रुपये 6 रुपये 10 रुपये 14 रुपये.

यलो जोन : जितना पानी हर साल रीचार्ज होता है और उससे दोगुना पानी का दोहन होता है. दर 6 रुपये 9 रुपये 14 रुपये 18 रुपये.

ऑरेंज जोन : जितना पानी हर साल रीचार्ज होता है और उससे तीन गुना पानी का दोहन होता है. लुधियाना, संगरूर, जालंधर और मोगा इस जोन में हैं. दर 8 रुपये 12 रुपये 18 रुपये 22 रुपये.

CM Baghel Attacks Opposition over NCRB Reports