भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच आज से राजकोट में खेला जाना है. जानिए कैसा हो सकता है दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन और साथ ही जानें कैसी होगी पिच कंडीशन

मुंबई. भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच आज से राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है. विराट कोहली कप्तान के रूप में टीम में वापसी कर रहे हैं. इंग्लैंड दौरे के बाद विराट को एशिया कप के लिए टीम से आराम दिया गया था. भारत टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर है, वहीं वेस्टइंडीज आठवें पायदान पर. इस टेस्ट सीरीज में भारत ने मुरली विजय और शिखर धवन की जगह पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल को मौका दिया है.

पिच रिपोर्ट

सौराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम में इस बार पिच का मिजाज कुछ बदला हुआ नजर आ सकता है. पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद की जा रही है. बल्लेबाजों के लिए पहले दो दिन अच्छे रहेंगे और आखिरी के दिनों में स्पिनरों को मदद मिल सकती है.

स्टैट्स और ट्रिविया

वेस्टइंडीज के अपना आखिरी टेस्ट मैच भारत में जो जीता था, वो 1994 में था. इसके बाद से वेस्टइंडीज भारत में कोई टेस्ट नहीं जीत सकी है.  केएल राहुल 189 रन पीछे हैं अपने 2000 इंटरनेशनल रन से वहीं चेतेश्वर पुजारा 191 रन पीछे हैं अपने 5000 इंटरनेशनल रन से.

संभावित प्लेइंग इलेवन

भारतः केएल राहुल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर.

वेस्टइंडीजः क्रेग ब्रैथवेट, कीरन पोलार्ड, शाई होप, सुनील एंब्रीस, शिमरोन हेटमेयर, रस्टन चेज, शेन डॉरिच, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, देवेंद्र बिशू, शनन गैब्रियल.